इंग्लैंड दौरे पर VVS Laxman के दोस्त को BCCI ने बनाया हेड कोच, जानिए कौन है ये दिग्गज जो बना चुके हैं 10 हजार से ज्यादा रन

Published - 18 May 2025, 12:27 PM | Updated - 18 May 2025, 12:34 PM

Hrishikesh Kanitkar, India A vs England Lions,  VVS Laxman ,  Ind A vs Eng A

VVS Laxman: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 महीने की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले भारत की ए टीम को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनऑफिशियल चार दिवसीय टेस्ट खेलने हैं। यह मैच 30 मई से होने वाला है। इसके लिए भारत की टीम का ऐलान हो चुका है।

भारत की टीम के ऐलान के बाद मुख्य कोच का ऐलान भी हो चुका है। उम्मीद थी कि वीवीएस लक्ष्मण को विदेशी दौरों पर भारत की ए टीम का हेड कोच बनाकर भेजा जाएगा। लेकिन इस बार उन्हें जिम्मेदारी नहीं मिली, उनकी जगह ऋषिकेश कानिटकर को जगह दी गई है। अब दिग्गज कौन है, आइए आपको इस बारे में जानकारी देते हैं

VVS Laxman के दोस्त को ऋषिकेश मिली कोचिंग

VVS Laxman-NCA

आपको बता दें कि अक्सर भारत की ए टीम और भारतीय सीनियर टीम के हेड कोच की गैरमौजूदगी में एमसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को भेजा जाता है। लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने लक्ष्मण की जगह ऋषिकेश इंग्लैंड मुख्य कोच के रूप में भेजने का फैसला किया है।

वे पहले भी लक्ष्मण के साथ कोचिंग की भूमिका में नजर आ चुके हैं। लेकिन इस बार वे खुद मुख्य कोच हैं। उनके अलावा राजीव दत्ता टीम के बॉलिंग कोच होंगे जबकि जयदीप भट्टाचार्य फील्डिंग कोच होंगे। ये सभी अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी वाली इंडिया टीम के कोच बनने जा रहे हैं।

ऋषिकेश कानिटकर ने घरेलू क्रिकेट में बनाए हैं 10,000 से ज्यादा रन

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के साथ कोचिंग कर चुके ऋषिकेश कानिटकर (Hrishikesh Kanitkar) के क्रिकेट करियर की बात करें तो वे बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं। उन्होंने 2015 में संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले हैं।

ऋषिकेश ने 146 प्रथम श्रेणी मैचों में 52.26 की औसत से 10,400 रन बनाए हैं। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 74 रन बनाए। उन्होंने 34 वनडे मैचों में 339 रन बनाए। टेस्ट में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए, जबकि वनडे में उनके नाम 17 विकेट हैं

ऋषिकेश पहले भी कर चुके हैं कोचिंग

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के दोस्त के कोचिंग करियर की बात करें तो इंडिया ए को कोचिंग देने से पहले महाराष्ट्र के इस पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय महिला टीम (जिसने 2022 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता), इंडिया ए और भारत की अंडर-19 टीम (जिसने 2022 में अंडर-19 विश्व कप जीता) को कोचिंग दी है।


ये भी पढ़िए : ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया को मिला नया हेड कोच, VVS Laxman को सौंपी कमान

ये भी पढ़िए : Sanju Samson को VVS लक्ष्मण ने सौंप दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Tagged:

IND A vs ENG A vvs laxman india a vs england lions Hrishikesh Kanitkar india a
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.