भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को नया मुख्य चयनकर्ता मिल गया है. दरअसल, चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने स्टिंग ऑपरेशन के सार्वजनिक होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने अंतरिम मुख्य चयनकर्ता का ऐलान किया है. अंतरिम चयनकर्ता ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम का चयन करेगा.
शिवसुंदर दास बने मुख्य चयनकर्ता
बीसीसीआई (BCCI) ने शिव सुंदर दास (Shiv sunder Das) को चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बनाया है. बता दें कि शिवसुंदर दास (Shiv sunder Das) पहले से ही चयन समिति शामिल हैं और जानकारी के अनुसार उन्हें बीसीसीआई सचिव जय शाह का करीबी भी माना जाता है। चयन समिति के अन्य सदस्यों में उनके पास सबसे ज्यादा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है. इसलिए अंतरिम मुख्य चयनकर्ता के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने उनके नाम का ऐलान किया.
कौन हैं दास?
शिवसुंदर दास (Shiv sunder Das) भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं. दास का करियर बहुत लंबा नहीं रहा था और बेहतर प्रदर्शन न कर पाने की वजह से उन्हें जल्द ही टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया था. 45 वर्षीय दास ने 2000 से 2002 के बीच भारत के लिए 23 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक जड़ते हुए उनके नाम 1326 रन दर्ज हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 110 है.
पूर्ण रुप से मिल सकती है जिम्मेदारी
चेतन शर्मा के इस्तीफे के बाद अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बनाए गए शिवसुंदर दास को पूर्ण रुप से भी मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसकी एक वजह तो ये है कि बीसीसीआई मुख्य चयनकर्ता के चुनाव के लिए फिर से शायद ही चयन प्रक्रिया अपनाए. दूसरा ये कि शिवसुंदर ने बेशक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट ज्यादा नहीं खेली है लेकिन उनकी घरेलू क्रिकेट का अनुभव बहुत ज्यादा है साथ ही वे घेरलू क्रिकेट और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट पर पैनी नजर रखते हैं. इसलिए लो प्रोफाइल रहने वाले शिवसुंदर दास को बीसीसीआई पूर्ण रुप से मुख्य चयनकर्ता की जिम्मेदारी दे सकती है.