BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले हेड कोच की गुत्थी सुलझा ली है. दरअसल वनडे विश्व कप के बाद टीम इंडिया के प्रमुख हेड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो गया था. जिसके बाद टीम इंडिया के एक पूर्व खिलाड़ी का नाम कोच की रेस में सबसे आगे चल रहा था. मगर BCCI ने दोबारा राहुल द्रविड़ को ही नियुक्त कर उस खिलाड़ी के सपनों पर पानी फेर दिया या यूं कहें कि बीसीसीआई की ओर से धोखा मिला है तो आइए जानते हैं कि आखिर वो दिग्गज कौन है जिसका सपना पलभर में टूट गया...
BCCI ने राहुल द्रविड़ को नियुक्त कर इस दिग्गज को दिया धोखा
टीम इंडिया के प्रमुख हेड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद वीवीएस लक्षण (VVS Laxman) का सबसे आगे था कि उन्हें भारत का नचा कोच नियुक्त किया जा सकता है. मगर एन मौके पर द्रविड़ के कर्यकाल को बढ़ा दिया गया है. हालांकि अभी BCCI ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह कब तक टीम के साथ बनें रहेंगे.
मगर उम्मीद की जा रही है कि जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप तक भारतीय टीम के खेमें से जुड़े रहेंगे. ऐशे में वीवीएस लक्षण (VVS Laxman) के हेड कोच बनने वाले सपनों पर पानी फिर गया. उन्हें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के इस पद से हटने का अभी ओर इंतजार करना होगा
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में निभाई थी हेड कोच की भूमिका
वीवीएस लक्ष्मण(VVS Laxman) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई गई. 5 मैचों की टी20 सीरीज में एज ए हेड कोच नियुक्त किया गया था. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम ने कंगारुओं को 4-1 से धूल चटा दी. वीवीएस लक्ष्मण इससे पहले आयरलैंड दौर पर इस भूमिका में देखा जा चुका है. वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट अकेडमी NCA और अंडर-19 की टीमों को अपनी सेवाए दें प्रदान कर चुके हैं.,
यह भी पढ़े: VIDEO: PCB से बगावत करना हारिस रऊफ को पड़ा भारी, पाक टीम से हुए बाहर तो गली क्रिकेट खेलने पर हुए मजबूर