वेस्टइंडीज दौरे के बीच बदल गए टीम इंडिया के कोच और कप्तान, BCCI ने अचानक किया बड़ा ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
वेस्टइंडीज दौरे के बीच बदल गए Team India के कोच और कप्तान, BCCI ने अचानक किया बड़ा ऐलान

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है जिसके पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों टीम इंडिया (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है. टी 20 सीरीज 13 अगस्त तक खेली जाएगी. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को 3 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड जाना है. जिसके लिए बीसीसीआई ने बिल्कुल अलग टीम और सपोर्ट स्टाफ की घोषणा की है. आईए जानते हैं ऐसा क्य़ों किया गया है.

बदले कप्तान और कोच

Jasprit Bumrah

टीम इंडिया (Team India) के टी 20 फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं. लेकिन वे आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिय़ा का हिस्सा नहीं है. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी गई है. बुमराह लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. उनका एशिया कप में खेलना तय है. इसलिए बीसीसीआई अभ्यास के तौर पर उन्हें आयरलैंड भेज रही है. वे सीनियर खिलाड़ी हैं इसलिए उन्हें कप्तान बनाया गया है.    साथ ही आयरलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे. बता दें कि लक्ष्मण आयरलैंड के पिछले दौरे पर भी भारतीय टीम के कोच थे.

ये बदलाव क्यों ?

VVS Laxman VVS Laxman

वेस्टइंडीज का दौरा काफी लंबा रहा है. कोच राहुल द्रविड़ द्रविड़ जुलाई की शुरुआत से ही टीम के साथ ट्रेवल कर रहे हैं. वहीं टी 20 के कप्तान हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज के समय से टीम के साथ हैं. ये दोनों 13 अगस्त को आखिरी टी 20 मैच के बाद भारत लौट आएंगे. दरअसल, 30 सितंबर से शुरु हो रही एशिया कप में इन दोनों को रहना है. इसलिए बीसीसीआई इस बड़े टूर्नामेंट के पहले इन्हें आराम देकर एशिया कप के लिए फ्रेश रखना चाहती है. इसलिए 18 से 23 तक होने वाली आयरलैंड सीरीज के लिए कप्तान और कोच में बदलाव किया गया है. बदलाव का एक फायदा ये भी होगा कि हमें अपनी युवा खिलाड़ियों की क्षमता का अंदाजा होगा.

आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जीतेश शर्मा (विकेट कीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- हार्दिक या शुभमन नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की बेवकूफी से टीम इंडिया को मिली पहले T20 में हार, सुधरने को नहीं है तैयार

team india vvs laxman IRE vs IND