बुधवार 21 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) की एपेक्स काउंसिल की मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इस साल भारत को तीन अलग-अलग प्रारूपों के नए कप्तान मिल सकते हैं। यह मीटिंग वर्चुअली होगी, जहां बीसीसीआई भारतीय टीम के भविष्य को लेकर कई नए कदम उठा सकती है। यहां तक कि विराट-कोहली के भविष्य पर भी कुछ फैसले किए जा सकते हैं। इसके अलावा और भी कई मसलों पर इस पर चर्चा हो सकती है।
रोहित से छीनी जा सकती है टी20 की कप्तानी
सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई (BCCI) की इस एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में भारतीय टीम को वनडे, टेस्ट और टी20 में अलग-अलग फॉर्मेट के लिए नए कप्तान मिल सकते हैं। इसी के साथ ही वनडे और टेस्ट में राहुल द्रविड़ अपना कार्यकाल जारी रख सकते हैं। वहीं टी20 में नए कोच के रूप में किसी अन्य नाम पर चर्चा की जा सकती है। इस साल एकदिवसीय विश्व कप भारत में खेला जाना है।
जिसके लिए आईसीसी ने अभी तक कर में छूट नहीं दी है। इस स्थिति में भारतीय क्रिकेट बोर्ड किसी अहम फैसले पर पहुंच सकता है। इस तरह की चर्चा भी है 35 वर्षीय रोहित शर्मा से टी20 क्रिकेट की कप्तानी छीनकर हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी जा सकती है।
सूर्यकुमार यादव का होगा प्रमोशन
इस मीटिंग में बीसीसीआई (BCCI) सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को भी अंतिम रूप दे सकती है। जहां सूर्यकुमार यादव को अच्छा-खासा प्रमोशन मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। वहीं रहाणे और इशांत शर्मा को इस कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बता दें कि बीसीसीआई हर साल खिलाड़ियों के अच्छे और बुरे प्रदर्शन को देखते हुए उनकी सालाना इनकम फिक्स की जाती है।
इसी साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जानी है। जिसमें एक पिंक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट मैच रहने वाला है जिसको लेकर बीसीसीआई विचार कर सकती है।