अफ्रीका के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ BCCI ने किया 24 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन युवा खिलाड़ियों को भी मिला मौका 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
अफ्रीका के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ BCCI ने किया 24 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन युवा खिलाड़ियों को भी मिला मौका 

भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रही है, इसके चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। सुर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार नजर आया, जिसके चलते टीम सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर पाने में कामयाब हुई। 1 दिसंबर को चौथा मैच खेला गया, जिसको जीतकर टीम इंडिया ने श्रृंखला अपने नाम की। इसी बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के साथ खेले जाने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ Team India का हुआ ऐलान 

Team India

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम (Team India) का शेड्यूल काफी व्यस्त है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जाना है। फिर अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम भारत दौरा करेगी।

जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है, वहीं हाल ही में उसने इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली टीम की घोषणा कर दी है। दरअसल, भारत महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम को तीन टी20 और दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए इंग्लैंड टीम भारत दौरा करेगी। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

IND vs ENG: इन खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका 

Indian Women Cricket Team

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG) की कप्तानी की जिम्मेदारी बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर को सौंपी है, जबकि उप-कप्तानी स्मृति मंधाना करती नजर आएंगी। इसके अलावा टी20 सीरीज का हिस्सा ऋचा घोष, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक जैसी खिलाड़ियों होंगी। दूसरी ओर टेस्ट टीम में राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह और स्नेह राणा को मौका मिला है।

हालांकि, यह खिलाड़ी टी20 सीरीज में जगह बना सके हैं। हरलीन देयोल को भी भारतीय बोर्ड ने सिर्फ टेस्ट टीम में ही जगह दी है। इसी के साथ बताते हुए चले कि इसके बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। 

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वॉड

टी20 सीरीज के लिए: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।

टेस्ट सीरीज के लिए: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल , सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर।

इंग्लैंड के भारत दौरा का शेड्यूल 
तारीख  मैच  वेन्यू  समय 
6 दिसंबर 2023 1 टी20 वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:00 PM
9 दिसंबर 2023 2 टी20 वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:00 PM
10 दिसंबर 2023 3 टी20 वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 7:00 PM
14 दिसंबर से 17 दिसंबर 2023 टेस्ट डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई 9:30 AM
21 दिसंबर से 24 दिसंबर 2023 टेस्ट वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 9:30 AM

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

harmanpreet kaur Indian Women's Cricket Team