BCCI ने की सीनियर महिला टीम के सालाना कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
BCCI-women

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते बुद्धवार को सीनियर महिला टीम के अक्टूबर 2020 से लेकर  सितंबर 2021 तक की अवधि के लिए वार्षिक अनुबंध की घोषणा कर दी है. इससे पहले बीसीसीआई ने पुरूष टीमों के सालाना कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट जारी की थी. फिलहाल इस रिपोर्ट में हम महिला खिलाड़ियों के ग्रेड के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

सीनियर महिला टीम के लिए जारी हुई वार्षिक अनुबंध की लिस्ट

BCCI

बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से जारी किए गए अनुबंध अवधि में शामिल होने वाली खिलाड़ियों को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. ए ग्रेड की खिलाड़ियों को सालाना सैलरी 50 लाख, बी ग्रेड की क्रिकेटरों को सालाना 30 लाख रूपये और सी ग्रेड में आने वाली प्लेयर्स को सालाना 10 लाख रुपए सैलरी के तौर पर दिए जाएंगे. ए ग्रेड में जिन तीन खिलाड़ियों को जगह दी गई है.

इन नामों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव शामिल हैं. जिनका सालाना कॉन्ट्रेक्ट 50 लाख रूपये का है. B ग्रेड में जिन महिला क्रिकेटरों को भारतीय बोर्ड ने जगह दी है. उनमें कप्तान मिताली राज, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया और जेमिमाह रोड्रिग्स का नाम शामिल है.

सी ग्रेड में इन महिला क्रिकेटरों को दी गई जगह

publive-image

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जिन भारतीय महिला क्रिकेटरों को सी ग्रेड में बांटा है. उनमें मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, हरलीन देओल, प्रिया पूनिया और ऋषा घोष का नाम शामिल है. इस कैटगरी में शामिल की गई क्रिकेटरों को सालाना सैलरी 10 लाख रूपए दी जाएगी.

इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) ने पुरूष क्रिकेट टीम के वार्षिक कॉन्ट्रेक्ट की सूची जारी की थी. इस जारी की गई नई लिस्ट के मुताबिक जिन प्लेयर्स को ए+ ग्रेड में रखा गया है, उसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. जिन्हें सैलरी के तौर पर 7 करोड़ रूपए दिए जाएंगे.

जून में इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी महिला क्रिकेट टीम

publive-image

फिलहाल महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो अगले महीने टीम इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है. यहां पर दोनों टीमों के बीच 1 टेस्ट मैच 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इस दौरे के लिए पूरी टीम मुंबई पहुंच चुकी है. इस बारे में जानकारी देते हुए हरमनप्रीत ने बुद्धवार को एक ट्वीट करते हुए बताया था कि,

"बीसीसीआई ने पुरुष और महिला टीमों को इंग्लैंड रवाना होने से पहले मुंबई भेजने के लिए चार्टर प्लेन की व्यवस्था की है."

बीसीसीआई स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम मिताली राज हरमनप्रीत कौर