Team India: हार्दिक पंड्या को जय शाह ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया है. हालांकि बीच में ऐसी खबरे आ रही थी कि उपकप्तानी का ज़िम्मा ऋषभ पंत को दे दिया जाएगा. टी-20 विश्व कप में अब दो दिन का समया बचा है. मेगा इवेंट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान किया है, जिसमें बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ को उपकप्तानी का ज़िम्मा दिया गया है. ये खिलाड़ी आगामी सीरीज़ में भारत की ओर से उप्कप्तानी संभालेगा.
Team India को मिला नया उप्कप्तान
- टी-20 विश्व कप का इंतजार दुनिया भर में बेसब्री के साथ किया जा रहा है. टूर्नांमेंट की शुरुआत से 2 दिन पहले बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है.
- जो घरेलू सरज़मीं पर टेस्ट वनडे और टी-20 फॉर्मेट की सीरीज़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. सीरीज़ का आगाज 16 जून से होने वाला है.
- हालांकि इससे पहले दोनों टीमें 13 जून को वनडे अभ्यास मैच खेलेंगी. वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 16 जून और आखिरी मुकाबला 23 जून को खेला जाएगा.
- तीनो ही फॉर्मेट की सीरीज़ के लिए बोर्ड ने स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया है, जबकि कप्तानी का ज़िम्मा हरमनप्रीत कौर के कंधो पर है.
वनडे सीरीज़ के बाद टेस्ट और टी-20
- तीन मैच की वनडे सीरीज़ होने के बाद एक मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी, जो 28 जून से 1 जुलाई के बीच खेला जाएगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 5 जुलाई और आखिरी मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा.
- बता दें कि वनडे सीरीज़ के सभी मुकाबले बैंगलुरु में खेले जाएंगे. इसके बाद टेस्ट और टी-20 सीरीज का आयोजन चेन्नई में किया जाना है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए Team India का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव,आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स , ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर),दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, सैका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स ,सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा सोभना, पूजा वस्त्रकार , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली की आलोचना करना इस कमेंटेटर को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी