एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने रातों-रात एक और टीम का किया ऐलान, इन 14 खिलाड़ियों को मिली जगह 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BCCI announces team for Asia Cup 2023 camp 14 net bowlers included

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी. यही वजह है कि इस बार टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी टीम को हर सहायता मुहैया कर रहा है जिससे टीम को चैंपियन बनने में मदद मिल सके. टीम की घोषणा के बाद बीसीसीआई ने एशिया कप (Asia Cup 2023) से संबंधित एक और बड़ी घोषणा की है.

बीसीसीआई का बड़ा ऐलान

Jay Shah Jay Shah

एशिया कप (Asia Cup 2023)  से पहले बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए चुने गए खिलाड़ियों का एक कैंप राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में लगा रही है. ये कैंप 22 से 27 अगस्त तक चलेगा. इस कैंप को आयोजित करने का लक्ष्य खिलाड़ियों को पर्याप्त अभ्यास का मौका देने के साथ ही उनकी फिटनेस पर भी निगरानी रखना है. न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इस कैंप में 14 गेंदबाजों को भी आमंत्रण देगी जो भारतीय टीम के बल्लेबाजों को अभ्यास में मदद देंगे.

क्या होगा फायदा?

Jasprit Bumrah Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के लिए लगाए कैंप में 14 गेंदबाजों को मौका देने का फायदा टीम इंडिया के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को होगा. बल्लेबाजों को जहां पर्याप्त मात्रा में अलग अलग गेंदबाजों को खेलने का मौका मिलेगा वहीं गेंदबाजों को अभ्यास करने का तो मौका मिलेगा ही उन्हें पर्याप्त आराम भी मिल जाएगा. 14 गेंदबाजों को शामिल करने की वजह से एशिया कप के लिए चुने गए गेंदबाज फ्रेश और फिट रहेंगे जिससे टूर्नामेंट उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी.

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

बैकअप विकेटकीपर- संजू सैमसन

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से पहले सचिन तेंदुलकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ट्वीट कर दी जानकारी, बधाईयों का लगा तांता

bcci team india Rohit Sharma indian cricket team asia cup 2023