BCCI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टी20 सीरीज के बीच बीसीसीआई ने बुधवार को आगामी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया का इंटरनेशनल डोमेस्टिक सीजन 2022-23 सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के साथ शुरू होगा. इसके बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही अपनी सरजमीं पर भिड़ना है. इससे जुड़े शेड्यूल का भी बीसीसीआई (BCCI) ने ऐलान कर दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल
PC- BCCI
दरअसल पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 मैचों की घरेलू सीरीज खेलेगी. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की T20I और इतने ही मैचों की ODI सीरीज खेलेगी. 3 अगस्त को बीसीसीआई (BCCI) ने इससे जुड़े पूरे शेड्यूल का ऐलान किया है. मोहाली का मैदान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I मैच की मेजबानी करेगा और इसके बाद नागपुर में दूसरा टी20 मुकाबला संपन्न होगा.
25 सितंबर को हैदराबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भिड़ंत होगी. वहीं पहला और दूसरा मुकाबला 20 और 23 सितंबर को खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलिया भारतीय दौरे पर आएगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा है BCCI का पूरा शेड्यूल
PC- BCCI
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज संपन्न होने के बाद भारत की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी. इसके शेड्यूल का खाका भी BCCI ने पूरा तैयार कर लिया है. इन दोनों टीमों के बीच घरेलू टी20 सीरीज का आगाज तिरुवनंतपुरम में होगा. पहला मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में संपन्न होगा. दूसरा T20I मैच 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर गुवाहाटी में खेला जाएगा. इसके बाद इंदौर में आखिरी T20I मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा.
टी20 सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेली जाएगी. इसका आगाज 6 अक्टूबर को होगा, जो लखनऊ में खेला जाएगा. श्रृंखला का दूसरा वनडे मैच 9 अक्टूबर को रांची में संपन्न होगा. वहीं 11 अक्टूबर को सीरीज का अंतिम मैच दिल्ली में होगा. इस दोनों टीमों के खिलाफ सीरीज संपन्न होने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रवाना होगा.