गंभीर के भविष्य पर BCCI ने सुनाया अपना फैसला, जानें होगी छुट्टी या बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच
Published - 27 Nov 2025, 04:07 PM | Updated - 27 Nov 2025, 04:08 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस वक्त भारतीय फैंस टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से काफी ज्यादा नाराज है।
फैंस बीसीसीआई से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने गंभीर को लेकर फैसला ले लिया है। आखिर क्या फैसला लिया गया है चलिए आपको बताते हैं।
Gautam Gambhir के भविष्य पर बीसीसीआई ने सुनाया बड़ा फैसला
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई हार के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग इस वक्त सवालों के घेरे में है। गंभीर की कोचिंग में यह पहली हार नहीं है। इससे पहले घर पर आकर न्यूजीलैंड ने 3-0 से भारत को हराया था।
अब दक्षिण अफ्रीका ने आकर 2-0 से टेस्ट श्रृंखला में मात दी है। सोशल मीडिया में और तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट भी गौतम गंभीर के टेस्ट फॉर्मेट में कोचिंग के भविष्य को लेकर बातें कर रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई ने गंभीर के भविष्य पर फैसला ले लिया है। हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड कुछ और समय के लिए इस पद के लिए उन पर भरोसा बनाए रखना चाहता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6.... सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में तिलक वर्मा का भौकाल, 151 रन की खेली पारी, जड़े 14 चौके 10 छक्के
गंभीर कोच बने रहेंगे या नहीं बीसीसीआई ने दिया जवाब
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर बीसीसीआई ने अपना फैसला सुना दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने उनके हवाले से कहा है कि "बोर्ड किसी भी तरह का फैसला आनन-फानन में नहीं लेना जाता है। गंभीर के भविष्य को लेकर फिलहाल कोई भी फैसला नहीं होने वाला है। बोर्ड आने वाले समय में चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट से बात भी करेगा।
रिपोर्ट में बीसीसीआई के अधिकारी का हवाला देते हुए कहा गया कि " बीसीसीआई जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेगा। टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का जहां तक सवाल है हम उन पर कोई फैसला नहीं लेंगे, क्योंकि t20 विश्व कप फिलहाल सिर पर है और उनका कॉन्ट्रैक्ट 2027 तक का है। बीसीसीआई सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट से इस पर बात करेगी लेकिन फिलहाल कोई भी कार्यवाही आनन फानन में नहीं होगी।
गंभीर की कोचिंग में टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब हो रहा है प्रदर्शन
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के प्रदर्शन में निरंतर गिरावट देखने मिल रही है। पिछले 12 महीनों में दूसरी बार किसी विदेशी टीम ने भारत में आकर श्रृंखला जीती है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 3-0 से भारत को हराया था, और अब दक्षिण अफ्रीका ने टीम को हरा दिया है। लगातार उनकी कोचिंग में टीम का प्रदर्शन नीचे आ रहा है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।