साल 2026 के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब, कहाँ-किस टीम से भिड़ेगा भारत

Published - 18 Sep 2025, 04:59 PM | Updated - 18 Sep 2025, 11:38 PM

साल 2026 के लिए BCCI ने किया Team India के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब, कहाँ-किस टीम से भिड़ेगा भारत

टीम इंडिया (Team India) सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप खेल रही है. भारत लीग स्टेज में यूएई और पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं इस टूर्नामेंट के बात भारत को वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ना है. हालांकि साल 2025 के समाप्त होने में करीब 3 महीने बचे हैं.

उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2026 (Team India's schedule for 2026) के लिए टीम इंडिया (Team India) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. चलिए हम आपको इस लेख के माध्यम से भारते शेड्यूल से रूबरू कराएंगे कि टीम इंडिया कब और कहां किस टीम के साथ अपने मैच खेलेगी?

21 सितंबर से पहले पाकिस्तान की गीदड़ भभकी शुरू, भारत के हैंडशेक विवाद पर बोले- इस बार नहीं छोड़ेंगे..

Team India के साल 2026 का शेड्यूल आया सामने

क्रिकेट में द्विपक्षीय सीरीज (bilateral series) प्री प्लान होते हैं. क्रिकेट बोर्ड आपस में सहमति व्यक्त करने के बाद शेड्यूल फिक्ड कर लेते हैं. ताकि आने वाले दिनों में शेड्यूल को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़ा.

बता दें कि साल 2025 के समाप्त होने से पहले साल 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) के शेड्यूल का सामने आ चुका है. इस दौरान भारत को साल 2026 में कुल 57 मुकाबले खेलने हैं. जिसमें 5 टेस्ट, 21 वनडे और 31 टी20 मैच शामिल है.

इन टीमों के साथ कुल 57 मुकाबले खेलेगा भारत

साल 2026 में टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2026) खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया (Team India) नए साल का आगाज 5 मैचों की टी20 सीरीज से करेगा. न्यूजीालैंड की टीम जनवरी में भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.

जबकि फरवरी और मार्च में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन हो सकता है, जिसकी मेजबारी भारत और श्रीलंका (India and Sri Lanka) के पास है. वहीं इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के साथ 1 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. जुलाई में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड जाएगी, जहां भारत और इंग्लैंड 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेंगे.

वहीं अगस्त में भारत की भिड़ंत श्रीलंका से होगी. इस बीच 2 मैचों टेस्ट सीरीज होगी. इनके अलावा सितंबर में अफगानिस्तान से 3 वनडे, वेस्टइंडीज के साख 3वनडे और 5 टी20 सीरीज की श्रृंखला होगी. वहीं साल के अंत में नवंबर में न्यूजीलैंड से 2 टेस्ट 3 वनडे, 5 टी20, दिसंबर में एक बार फिर श्रीलंका से आमना-सामना होगा. इस बार व्हाइट बॉल क्रिकेट में 3 वनडे, 3 टी20 मैचों की सीरीज आयोजित होगी, जिसके BCCI होस्ट करेगा.

हैंडशेक कॉन्ट्रोवर्सी के बाद फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, मैच की तारीख आई सामने, जानिए क्या होंगे बदलाव

साल 2026 में भारत कब और किस टीम से खेलेगा सीरीज ?

  • जनवरी 2026 - बनाम न्यूज़ीलैंड - 3 वनडे, 5 टी20 (होम)
  • फरवरी-मार्च 2026 - टी20 वर्ल्ड कप (भारत/श्रीलंका)
  • जून 2026 - बनाम अफगानिस्तान - 1 टेस्ट, 3 वनडे (होम)
  • जुलाई 2026 - बनाम इंग्लैंड - 3 वनडे, 5 टी20 (बाहर)
  • अगस्त 2026 - बनाम श्रीलंका - 2 टेस्ट (WTC 2025-27) (बाहर)
  • सितंबर 2026 - बनाम अफगानिस्तान - 3 टी20 (बाहर)
  • सितंबर-अक्टूबर 2026 - बनाम वेस्टइंडीज - 3 वनडे, 5 टी20 (होम)
  • अक्टूबर-नवंबर 2026 - बनाम न्यूज़ीलैंड - 2 टेस्ट (WTC 2025-27), 3 वनडे, 5 टी20 (बाहर)
  • दिसंबर 2026 - बनाम श्रीलंका - 3 वनडे, 3 टी20 (होम)

यह भी पढ़े : हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तान के कप्तान ने दिखाई बौखलाहट, 'मैच फिक्सर' बताकर इस क्रिकेटर को किया बदनाम

Tagged:

team india bcci cricket news T20 World Cup 2026 Team India's schedule for 2026
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

साल 2026 (Team India's schedule for 2026) के लिए टीम इंडिया (Team India) के शेड्यूल का सामने आ चुका है. इस दौरान भारत को साल 2026 में कुल 57 मुकाबले खेलने हैं. जिसमें 5 टेस्ट, 21 वनडे और 31 टी20 मैच शामिल है.