वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के नए कोचिंग स्टाफ का हुआ ऐलान, इन दिग्गजों को दी गई भारतीय टीम की कमान

Published - 29 Nov 2023, 11:46 AM

bcci announces extension of contracts for head coach and support staff of team india

Team India: आईसीसी (ICC) वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब BCCI की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के पूरे कोचिंग स्टॉफ को बदलने की मांग की जा रही थी. क्योंकि प्रमुख हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल सामप्त होना प्रमुख कारण था. हालांकि इस बात पर संशय बना हुआ था कि द्रविड़ कार्यकाल बढ़ाया जाएगा या फिर किसी नए हेड कोच की नियुक्ति की जाएगी? इस राज से BCCI ने पर्दा उठा दिया है. क्रिकेट बोर्ड ने कोचिंग स्टाफ का ऐलान करते हुए इन दिग्गज खिलाड़ियों चुना है.

Team India के नए कोचिंग स्टाफ का हुआ ऐलान

Rahul Dravid with others Staff

वेस्टइंडीज और अमेरिका में अलगे साल जून में T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) होने जा रहा है. जिसका ध्यान रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) के पुराने कोचिंग स्टॉफ का कार्यकाल बढ़ा दिया है. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के बाद उनके अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने रहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ सार्थक चर्चा की और सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की. बता दें कि राहुल द्रविड़, विक्रम राठौड़, टी दिलीप और पारस म्हाम्ब्रे टीम इंडिया के साथ बने रहेंगे.

जय शाह ने की राहुल द्रविड़ की तारीफ

Jay Shah

टीम इंडिया (Team India) ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में अच्छा प्रदर्शन किया. WTC 2023, टी20 विश्व कप 2022 और वनडे विश्व कप 2023 में फाइनल का सफर तय किया. हालांकि भारतीय टीम एक भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीत सकीं. मगर BCCI के सचिव जय शाह ने द्रविड़ की कड़ी मेहनत और लगन की प्रसंशा की है. शाह ने हेड कोच की तारीफ करते हुए कहा,

''राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता, व्यावसायिकता और दृढ़ प्रयास टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में, आप हमेशा अत्यधिक जांच के दायरे में रहते हैं और मैं न केवल चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए बल्कि उनकी सराहना करता हूं. मुझे खुशी है कि उन्होंने मुख्य कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया.''

दोबारा जिम्मेदारी मिलने पर द्रविड़ ने किया आभार व्यक्त

BCCI ने एक बार फिर हेड कोच राहुल द्रविड़ के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. उम्मीद करते हैं कि उनके कार्यकाल में टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज और अमेरिका में अलगे साल जून में T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अपने नाम करेगी. द्रविड़ ने कार्यकाल बढ़ाए जाने पर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

'''टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल बेहद यादगार रहे हैं. साथ में हमने उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस पूरी यात्रा के दौरान. ड्रेसिंग रूम में हमने जो संस्कृति स्थापित की है उस पर मुझे वास्तव में गर्व है. यह एक ऐसी संस्कृति है जो विजय या प्रतिकूलता के क्षणों में भी लचीली बनी रहती है। हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है.

हमने जिस चीज पर जोर दिया है वह है सही प्रक्रिया का पालन करना और अपनी तैयारियों पर कायम रहना. मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा रखने और समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं.''

यह भी पढ़ें: अश्विन का बड़ा दावा, इस नए-नवेले खिलाड़ी पर मुंबई इंडियंस लुटा देगी 25 करोड़, हर हाल में जोड़ेगी अपने साथ

Tagged:

team india jay shah Rahul Dravid indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.