IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ऋतुराज को BCCI ने सौंपी कप्तानी, मुकेश-नवदीप सैनी की हुई वापसी

Published - 22 Oct 2024, 05:10 AM

IND vs AUS (1)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अगले महीने से पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आगाज होगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल टिकट पर अपना नाम दर्ज कराने के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में इसको जीतने के लिए भारतीय और कंगारू टीम एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। इससे पहले बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम का ऐलान कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम का हुआ ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टीम का हुआ ऐलान

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीमों के बीच अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले जाने हैं। दोनों टीमें दो चार-दिवसीय फर्स्ट क्लास मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी। 31 अक्टूबर से पहले मैच का आगाज होगा, जबकि दूसरा मैच 7 नवंबर से खेला जाएगा।

इसके बाद इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम क खिलाफ वॉर्म मैच खेलेगी। इसके लिए बीसीसीआई भारत की ए टीम का ऐलान कर चुकी है, जिसमें 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है। टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को सौंपी गई है।

श्रेयस अय्यर का कटा पत्ता

श्रेयस अय्यर का कटा पत्ता

अभिमन्यु ईश्वरन ए टीम के उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे। इस टीम में उन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है जो दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंडिया ए टीम में भी जगह नहीं दी है।

पिछले कई समय से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला फरवरी 2024 में खेला था। वापसी की आस में वह लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन अब तक चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर को मौका देने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

इस खिलाड़ी को मिला बड़ा मौका

इस खिलाड़ी को मिला बड़ा मौका

हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में वह प्रभावशाली रहे थे। 74 रन की तूफ़ानी पारी खेल उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। ऐसे में अब भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें लाल गेंद वाले क्रिकेट में आजमाने का बड़ा मौका दिया है। वहीं, ईशान किशन को भी टीम में शामिल किया गया है। अगर वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान।

यह भी पढ़ें: CSK और एमएस धोनी के बीच पड़ी दरार, खुद CEO ने ऑफिशियल बयान जारी कर जताया दुख, IPL 2025 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर

यह भी पढ़ें: शतक ठोकने वाले सरफराज खान के वजन पर Sunil Gavaskar ने दिया ऐसा बयान, लोगों को अपने कानों पर नहीं होगा यकीन

Tagged:

Ruturaj Gaikwad ind vs aus Sai Sudarshan Abhimanyu Easwaran IND A vs AUS A