BCCI ने किया टीम इंडिया के नए शेड्यूल का ऐलान, 12 दिन के भीतर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैच खेलेगा भारत
Published - 24 Dec 2023, 07:54 AM

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां उसको दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला की शुरुआत 26 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर होगी। विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे धाकड़ खिलाड़ी इसके जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगी। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के नए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भरतीय टीम (Team India) 12 दिन के अंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह मैच खेलने हैं।
BCCI ने किया Team India के नए शेड्यूल का ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में लगा हुआ है। इसके लिए बोर्ड एक मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश में है। इसी बीच बीसीसीआई ने भारतीय टीम (Team India) के शेड्यूल की घोषणा की है। हालांकि, यह कार्यक्रम भारतीय महिला क्रिकेट टीम का है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीनों प्रारूप के मुकाबले खेले जाने हैं। 21 दिसंबर से 24 दिसंबर तक पहला टेस्ट मैच खेला गया। इसके बाद 28 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक दोनों टीमें तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के लिए आमने-सामने होगी। इसके सभी मैच वानखेड़े में खेले जाएंगे। 5 जनवरी से 9 जनवरी तक तीन मैच की टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मेजबानी नवी मुंबई का डॉ डी वाई पाटील क्रिकेट स्टेडियम करेगा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Team India ने रचा इतिहास
गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम को टेस्ट मैच में बुरी तरह से मात दी। भारत ने 40 साल बार टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया है। टॉस जीतकर कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहली पारी में सारी विकेट गंवाकर 219 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम 406 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया टीम को 261 रन पर समेट दिया, जिसके चलते भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला। भारतीय टीम (Team India) ने 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Tagged:
indian cricket team bcci ind vs ausऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर