विश्व कप 2023 के बीच BCCI का बड़ा ऐलान, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दिसंबर में होगी टेस्ट सीरीज, शेड्यूल की हुई घोषणा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
bcci announced venue of ind w vs aus w test series during world cup 2023

World Cup 2023: दुनिया की सभी बड़ी क्रिकेट टीमें भारत में हो रहे वनडे विश्व कप में व्यस्त हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज का भी ऐलान कर दिया है. टी 20 और अब टी 10 क्रिकेट के इस दौर में आज भी टेस्ट क्रिकेट को क्रिकेट का बेस्ट फॉर्मेट माना जाता है. इस लिहाज से भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है.

ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देगी टीम इंडिया

Indian Women Cricket Team Indian Women Cricket Team

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जिस टेस्ट सीरीज की घोषणा हुई है. वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिसंबर 2023 में आयोजित होगा. बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच खेला गया आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा था. लंबे समय बाद वानखेड़े स्टेडियम

वनडे और टी 20 सीरीज भी खेली जाएगी

Indian Women Cricket Team Indian Women Cricket Team

भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम 1 टेस्ट के साथ 3 वनडे और 3 टी 20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी. वनडे सीरीज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेली जा सकती है जबकि टी 20 सीरीज डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेली जा सकती है. पिछले साल 5 टी 20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-1 से हराया था लेकिन उस सीरीज में भारतीय टीम में विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी थी.

भारतीय टीम के लिए बड़ा मौका

India women's cricket team

महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम को सबसे मजबूत टीम माना जाता है. इसलिए 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी 20 मैचों की ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी. इस सीरीज में अच्छी क्रिकेट देखने को तो मिलेगी है. भारतीय खिलाड़ियों को सीखने और खुद को बेहतर करने का बड़ा अवसर मिलेगा. बता दें कि हाल ही में महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के लिए अचानक आई खुशखबरी, वर्ल्ड कप के लिए फिट हुए शुभमन गिल, इस मैच में करेंगे दमदार वापसी

bcci indian women cricket team World Cup 2023 IND W vs AUS W