आयरलैंड के खिलाफ अचानक BCCI ने ऐलान की सबसे बकवास टीम, पृथ्वी शॉ को बनाया कप्तान, विजय शंकर की हुई वापसी

author-image
Nishant Kumar
New Update
BCCI announced the worst 15-member team against Ireland, Prithvi Shaw became the captain

IRE vs IND: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. इस दौरे को खत्म करने के बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे के लिए रवाना होने वाली है. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका आगाज 18 अगस्त से होगा. लेकिन, इस श्रृंखला को जीतने के लिए बीसीसीआई को ऐसी टीम भेजनी थी जो टक्कर दे सके. लेकिन बड़े टूर्नामेंट्स की तैयारी में व्यस्त दिग्गज खिलाड़ियों के शेड्यूल को देखते हुए बोर्ड एक ऐसी टीम आयरलैंड दौरे पर भेज सकता है, जो सबसे बकवास कही जा सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच होने वाले इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.

IRE vs IND टी20 सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान

वेस्टइंडीज दौरे से हुए बाहर, तो Prithvi Shaw ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, अब कभी नहीं होगी टीम इंडिया में एंट्री

आपको बता दें कि बीसीसीआई आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान पृथ्वी शॉ के हाथों में दे सकती है. मालूम हो कि उन्होंने अंडर 19 टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप भी जिताए हैं. ऐसे में किसी सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में वह टीम इंडिया की इच्छाएं संभालने के प्रबल दावेदार हैं. चयनकर्ता उन्हें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर सकते हैं.

कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है

Team India

साथ ही इस आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. खासकर आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को यह मिल सकता है. ऐसे में बोर्ड इन युवा बल्लेबाजों को मौका दे सकता है. ओपनर यशस्वी जयसवाल, जिन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 48.07 की औसत से 625 रन बनाए हैं.

इसके अलावा ऋतुराज को भी मौका दिया जा सकता है. उन्होंने इस सीजन में 550 रन भी बनाए. इसके अलावा साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह. आयरलैंड सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, जितेश शर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.

आयरलैंड के खिलाफ भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम

पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या (उप-कप्तान), विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, आकाश मधवाल, तुषार देशपांडे, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा.

ये भी पढ़ें :बेचारे का करियर बर्बाद कर दिया”, एशियन गेम्स 2023 से शिखर धवन का काटा गया पत्ता, तो फैंस ने BCCI को लगाई फटकार

Prithvi Shaw bcci team india vijay shankar ireland cricket team IRE vs IND