BCCI ने दूसरे टेस्ट के लिए किया नई टीम का ऐलान, केएल राहुल-जडेजा हुए बाहर तो सरफराज खान को मिला मौका 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BCCI ने दूसरे टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, केएल राहुल-जडेजा हुए बाहर तो Sarfaraz Khan को मिला मौका 

Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ खेले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 26 रनों से हार मिली. इस मैच में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे. विशाखापट्टनम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है साथ ही लंबे समय टीम इंडिया में डेब्यू का इंतजार कर रहे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को स्क्वाड में फाइनली शामिल कर लिया गया है.

BCCI ने दूसरे टेस्ट में Sarfaraz Khan को दी जगह

Sarfaraz Khan sarfaraz khan

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को लंबे समय से टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग उठ रही थी. उनका सपना था कि वह एक दिन अपने देश के लिए खेले.

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का यह सपना इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पूरा हो सकता है. उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है. सरफराज ने हाल ही अनऑफिशियल टेस्ट में इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 55 और 161 रनों की धमेदार पारी खेली थी. जिसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया है.

जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

publive-image KL Rahul and Ravindra jadeja

सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दूसरे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टेस्ट से केएल राहुल (KL Rahul) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम से बाहर हो गए हैं.  हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन खेल के दौरान जडेजा को हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी, जबकि राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह वाशिंटन सुंदर (Washington Sundar) और  सौरभ कुमार (Sourabh Kumar) को स्क्वाड में जगह दी गई हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की अपडेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (वीसी), अवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार.

यह भी पढ़ेइंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद बड़ा बदलाव करेंगे करेंगे राहुल द्रविड़, दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा से ओपनिंग नहीं बल्कि इस नंबर पर कराएंगे बल्लेबाजी

Washington Sundar Sourabh Kumar