अक्षर पटेल को किया बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गॉवस्कर ट्रॉफी के लिए टीम का स्क्वाड सामने आ चुका है. लेकिन, ऑल राउंडर अक्षर पटेल का नाम दल में शामिल नहीं किया गया है. टेस्ट में पटेल ने पिछले कुछ मैचों में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है.
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापटनम में 45 रनों की पारी खेली थी. जबकि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल के बल्ले से 79 रनों की पारी देखने को मिली थी. बावजूद इसके हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चयनकर्ताओं से इस खिलाड़ी की मांग क्यों नहीं की. शायद इसका जवाब वो खुद ही दे सकते हैं.
टी20 स्पेशलिस्ट रेड्डी के सिलेक्शन पर हुए उठे सवाल
आईपीएल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर सुर्खियों में आए नीतीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाप टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है. हाल में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 डेब्यू करने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली थी. जिसके आधार पर उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चुना गया.
उनका टीम में चुना जाना समझ से परे हैं. क्योंकि, रेड्डी को टेस्ट में खेलने का कोई अनुभव नहीं. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. घरेलू क्रिकेट में नीतीश ने 21 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 21.45 की खराब औसत से सिर्फ 708 रन बनाए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें डेब्यू का मौका देते है या नहीं.
इन 5 तेज गेंदबाजों को किया शामिल
जब टीम का चयन किया जाता है तो चयनकर्ता हेड कोच के साथ विचार विमर्श करते हैं कि उन्हें विदेश कंडीशन में किस टाइप का बैटिंग लाइनअप चुना है. जिसमें कप्तान और हेड कोच हस्तक्षेप करते हुए खिलाड़ियों की डिमांड करते हैं. वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के राज में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा के रूप में 5 तेज गेंदबाजों को चुवा गया है.
जबकि छठे तेज गेंदबाज के रूप में नितीश कुमार रेड्डी भी विकल्प हो सकते हैं. जबकि स्पिनर्स के रुप में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा को चुना गया है. इसके पीछे टीम मैनेजमेंट की क्या सोच हो सकती है? ऑस्ट्रेलिया कंडीशन को देखते हुए चयनकर्ताओं की तेज पिचों पर अधिक तेज गेंदबाजों को उतारने की मंशा रही होगी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
रिजर्व प्लेयर्स की सूची : मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद