दलीप ट्रॉफी के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, CSK के लिए खेले 8 खिलाड़ियों को मिली जगह
Published - 04 Aug 2025, 01:08 PM | Updated - 04 Aug 2025, 01:25 PM

Table of Contents
Duleep Trophy 2025: देशभर में घरेलू टूर्नामेंट में दलीप ट्रॉफी को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं। 28 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के बीच ही बीसीसीआई ने दलीप ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जहां पर बोर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के कुल 8 खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया है। कौन है ये 8 खिलाड़ी और कब से शुरू होने वाला है दलीप ट्रॉफी का टूर्नामेंट जानिए....?
ये भी पढ़ें- दलीप ट्रॉफी के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, RCB के लिए खेले 5 खिलाड़ियों को मौका
Duleep Trophy 2025 के लिए टीम का ऐलान

28 अगस्त से देश में दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2025) टूर्नामेंट खेला जाने वाला है। तमाम राज्यों के खिलाड़ियों की कुल 6 जोन की टीम में बांटकर बोर्ड ने टूर्नामेंट में उतारा है। 11 से 14 सितंबर के बीच में इस इवेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा, जोकि सेंटर ऑफ एक्सेलेंस मैदान पर खेला जाना है। इस बार टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स के 8 खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिला है।
सीएसके के 8 खिलाड़ियों को मिला Duleep Trophy 2025 में स्थान
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके 8 खिलाड़ियों को बोर्ड ने दलीप ट्रॉफी में स्थान दिया है। कुल 6 टीमों के बीच में ये इवेंट खेला जाएगा, जोकि सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के मैदान पर खेला जाना है। यहां बताए सभी 8 खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स फ्रैंचाइजी का हिस्सा रह चुके हैं।
नारायण जगदीसन- तमिललाडू के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले नारायण जगदीसन इस बार दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन टीम का हिस्सा हैं।
साईं किशोर- तमिलनाडू के लिए घरेलू क्रिकेट में पार्टिसिपेट करने वाले 28 साल के साईं किशोर दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन के लिए खेलते नजर आने वाले हैं।
सिद्धार्थ देसाई- सिर्फ 18 साल के सिद्धार्थ देसाई दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन में स्टैंड बाय टीम का हिस्सा हैं। वो सीएसके टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।
शेख रशीद- आंध्र प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में पार्टिसिपेट करने वाले शेख रशीद साउथ जोन टीम के स्टैंड बाय में स्थान बना सके हैं।
शार्दुल ठाकुर- मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को वेस्ट जोन की कप्तानी सौंपी गई है। वो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़- सीएसके टीम की कप्तान ऋतुराज गायकवाड वेस्ट जोन का हिस्सा हैं। वो शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलते नजर आने वाले हैं।
तुषार देशपांडे- मुंबई के खिलाड़ी तुषार देशपांडे वेस्ट जोन की टीम का हिस्सा हैं। तुषार सीएसके टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
गुरजापनीत सिंह- तमिलनाडू टीम का हिस्सा गुरजापनीत सिंह अब दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की टीम में खेलते दिखाई देने वाले हैं।
Duleep Trophy 2025 का शेड्यूल-
मैच | तारीख | वेन्यू |
नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 1) | 28 अगस्त - 31 अगस्त | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 2) | 28 अगस्त - 31 अगस्त | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेमीफाइनल 1 | 4 सितंबर - 7 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
सेमीफाइनल 2 | 4 सितंबर - 7 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
फाइनल | 11 सितंबर - 14 सितंबर | सेंटर ऑफ एक्सेलेंस |
वेस्ट जोन Duleep Trophy 2025 टीम-
शार्दुल ठाकुर (कप्तान, मुंबई), यशस्वी जायसवाल (मुंबई), आर्या देसाई (गुजरात), हार्विक देसाई (विकेटकीपर, सौराष्ट्र), श्रेयस अय्यर (मुंबई), सरफराज खान (मुंबई), रुतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), जयमीत पटेल (गुजरात), मनन हिंगराजिया (गुजरात), सौरभ नवाले (विकेटकीपर, गुजरात), शम्स मुलानी (मुंबई), तनुश कोटियान (मुंबई), धर्मेंद्रसिंह जडेजा (सौराष्ट्र), तुषार देशपांडे (मुंबई), अर्जन नगवासवाला (गुजरात)।
स्टैंडबाय-
महेश पिठिया, शिवालिक शर्मा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई (जीसीए), चिंतन गज (जीसीए), मुशीर खान, उर्विल पटेल (जीसीए)
साउथ जोन Duleep Trophy 2025 टीम-
तिलक वर्मा (कप्तान) (हैदराबाद), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान) (केरल), तन्मय अग्रवाल (हैदराबाद), देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक), मोहित काले (पांडिचेरी), सलमान निज़ार (केरल), नारायण जगदीसन (तमिलनाडु), त्रिपुराना विजय (आंध्र), आर साई किशोर (तमिलनाडु), तनय त्यागराजन (हैदराबाद), विजयकुमार विशाक (कर्नाटक), निधिश एमडी (केरल), रिकी भुई (आंध्र), बासिल एनपी (केरल), गुरजापनीत सिंह (तमिलनाडु), स्नेहल कौथंकर (गोवा)।
स्टैंड-बाय खिलाड़ी-
मोहित रेडकर (गोवा), आर स्मरण (कर्नाटक), अंकित शर्मा (पांडिचेरी), एडेन एप्पल टॉम (केरल), आंद्रे सिद्धार्थ (तमिलनाडु), शेख रशीद (आंध्र)।
ईस्ट जोन Duleep Trophy 2025 टीम-
ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी
स्टैंडबाय-
मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कृ घरामी और राहुल सिंह
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर