दलीप ट्रॉफी के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, RCB के लिए खेले 5 खिलाड़ियों को मौका

Published - 04 Aug 2025, 10:59 AM | Updated - 04 Aug 2025, 11:11 AM

BCCI Announced Team For Duleep Trophy 5 Players From RCB Got Chance 1

Duleep Trophy: भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के बीच ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से दलीप ट्रॉफी के आयोजन का ऐलान कर दिया गया है। यहां पर तमाम स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं। दलीप ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट के पसंदीदा इवेंट्स में शामिल है। अब इसके आयोजन का ऐलान हुआ है।

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद भाग लेने वाली टीमें भी सामने आई है। इस टूर्नामेंट के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 5 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला है। दलीप ट्रॉफी का ऐलान भारत-इंग्लैंड दौरे के बीच में हुआ है। क्या है इवेंट का शेड्यूल और कहां खेले जाएंगे मुकाबले जानिए रिपोर्ट में....?

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर मिला खेलने का मौका, लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज से पहले 5 खिलाड़ियों को किया गया टीम इंडिया से ड्रॉप

Duleep Trophy के लिए हुआ टीम का ऐलान

BCCI Announced Team For Duleep Trophy 5 Players From RCB Got Chance

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है। वहीं, इसका शेड्यूल भी सामने आ चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत 28 अगस्त से होगी, वहीं इसका फाइनल 15 सिंतबर को खेला जाएगा। इवेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है। मैच सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में खेले जाएंगे। अब जारी किए गए स्क्वाड में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 5 खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।

मैचतारीखवेन्यू
नॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 1)28 अगस्त - 31 अगस्तसेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन (क्वार्टर फाइनल 2)28 अगस्त - 31 अगस्तसेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेमीफाइनल 14 सितंबर - 7 सितंबरसेंटर ऑफ एक्सेलेंस
सेमीफाइनल 24 सितंबर - 7 सितंबरसेंटर ऑफ एक्सेलेंस
फाइनल11 सितंबर - 14 सितंबरसेंटर ऑफ एक्सेलेंस

Duleep Trophy में RCB के 5 खिलाड़ियों को मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से दलीप ट्रॉफी की जारी की गई टीमों में आरसीबी के 5 खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। आरसीबी का हिस्सा रहे सलामी बल्लेबाज सरफराज खान को वेस्ट जोन ट्रॉफी 2025 में स्थान मिला है। इसी के साथ ही आकाश दीप को ईस्ट जोन में स्थान मिला है। कर्नाटक के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल साउथ जोन टीम का हिस्सा हैं।

कर्नाटक के विजयकुमार वैशाक को भी साउथ जोन टीम में स्थान मिला है। आंध्र प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रिकी भुई को भी साउथ टीम में स्थान मिला है। ये खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। स्टार प्लेयर्स की परफॉर्मेंस पर आगामी सीरीज के लिहाज से सेलेक्टर्स की नजर होगी।

वेस्ट जोन Duleep Trophy 2025 टीम-

शार्दुल ठाकुर (कप्तान, मुंबई), यशस्वी जायसवाल (मुंबई), आर्या देसाई (गुजरात), हार्विक देसाई (विकेटकीपर, सौराष्ट्र), श्रेयस अय्यर (मुंबई), सरफराज खान (मुंबई), रुतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), जयमीत पटेल (गुजरात), मनन हिंगराजिया (गुजरात), सौरभ नवाले (विकेटकीपर, गुजरात), शम्स मुलानी (मुंबई), तनुश कोटियान (मुंबई), धर्मेंद्रसिंह जडेजा (सौराष्ट्र), तुषार देशपांडे (मुंबई), अर्जन नगवासवाला (गुजरात)।

स्टैंडबाय-

महेश पिठिया, शिवालिक शर्मा, मुकेश चौधरी, सिद्धार्थ देसाई (जीसीए), चिंतन गज (जीसीए), मुशीर खान, उर्विल पटेल (जीसीए)

साउथ जोन Duleep Trophy 2025 टीम-

तिलक वर्मा (कप्तान) (हैदराबाद), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान) (केरल), तन्मय अग्रवाल (हैदराबाद), देवदत्त पडिक्कल (कर्नाटक), मोहित काले (पांडिचेरी), सलमान निज़ार (केरल), नारायण जगदीसन (तमिलनाडु), त्रिपुराना विजय (आंध्र), आर साई किशोर (तमिलनाडु), तनय त्यागराजन (हैदराबाद), विजयकुमार विशाक (कर्नाटक), निधिश एमडी (केरल), रिकी भुई (आंध्र), बासिल एनपी (केरल), गुरजापनीत सिंह (तमिलनाडु), स्नेहल कौथंकर (गोवा)।

स्टैंड-बाय खिलाड़ी-

मोहित रेडकर (गोवा), आर स्मरण (कर्नाटक), अंकित शर्मा (पांडिचेरी), एडेन एप्पल टॉम (केरल), आंद्रे सिद्धार्थ (तमिलनाडु), शेख रशीद (आंध्र)।

ईस्ट जोन Duleep Trophy 2025 टीम-

ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी

स्टैंडबाय-

मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कृ घरामी और राहुल सिंह

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हेड कोच का हुआ ऐलान, गंभीर के बजाए सिर्फ 2 टेस्ट खेलने वाले फ्लॉप बैटर को BCCI ने सौंपी कमान

Tagged:

RCB bcci devdutt padikkal Sarfaraz Khan duleep trophy cricket news
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर