दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, CSK के लिए खेले 8 खिलाड़ियों को मिली जगह

Published - 04 Aug 2025, 12:26 PM | Updated - 04 Aug 2025, 12:56 PM

BCCI , Duleep Trophy 2025, CSK  , Narayan Jagadeesan

Duleep Trophy 2025: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के बाद भारत में घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी शुरू होगा। यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से शुरू होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने तीन टीमों का ऐलान भी कर दिया है। टूर्नामेंट के सभी मैच बेंगलुरु में होंगे। इस दौरान बीसीसीआई ने सीएसके के 8 खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अलग-अलग टीमों में जगह दी है। आइए जानते हैं कौन हैं ये 8 खिलाड़ी...

Duleep Trophy 2025 में सीएसके के खिलाड़ी

इस बार दलीप ट्रॉफी में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें वेस्ट, ईस्ट ज़ोन और साउथ ज़ोन शामिल हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की बात करें तो कुल 8 खिलाड़ियों ने जगह बनाई है। इनमें नारायण जगदीशन, साई किशोर, एंड्रयू सिद्धार्थ, शेख राशिद, शार्दुल ठाकुर, रुतुराज गायकवाड़, तुषार देशपांडे और गुरजपनीत सिंह के नाम शामिल हैं। इनमें कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अब चेन्नई के साथ नहीं खेल रहे हैं।

वेस्ट और साउथ ज़ोन के सभी खिलाड़ी

इनमें शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, साई किशोर, एंड्रयू सिद्धार्थ और नारायण जगदीशन के नाम शामिल हैं। ये सभी फिलहाल चेन्नई का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन आईपीएल में इसी टीम के लिए खेल चुके हैं। आपको बता दें कि शार्दुल वेस्ट ज़ोन के लिए खेलने वाले हैं।

इस दौरान वह इस टीम के कप्तान हैं। उनके अलावा तुषार देशपांडे का नाम भी शामिल है। वह भी इसी टीम में खेलने वाले हैं। इन दोनों के अलावा, ऋतुराज गायकवाड़ भी दलीप ट्रॉफी(Duleep Trophy 2025) में वेस्ट ज़ोन के लिए खेलने वाले हैं।

CSK के खिलाड़ी

एंड्रयू सिद्धार्थ, नारायण जगदीशन और साई किशोर साउथ ज़ोन के लिए खेलने वाले हैं। इनके अलावा, गुरजपनीत सिंह और शेख राशिद दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2025) में साउथ के लिए खेलने वाले हैं। यानी CSK के सभी खिलाड़ी वेस्ट और साउथ में ही नज़र आएंगे।

  • शार्दुल ठाकुर : वेस्ट जोन
  • तुषार देशपांडे: वेस्ट जोन
  • साई किशोर: साउथ जोन
  • एंड्रयू सिद्धार्थ: साउथ जोन
  • रुतुराज गायकवाड़: वेस्ट जोन
  • नारायण जगदीसन: साउथ जोन
  • गुरजापनीत सिंह: साउथ जोन
  • शेख रशीद: साउथ जोन

Duleep Trophy 2025 के लिए नीचे देखें सभी टीम के दस्ते

वेस्ट जोन दल

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला

ईस्ट जोन दल

इशान किशन (कप्तान) (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, दानिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी

स्टैंडबाय: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह

साउथ जोन दल

तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायणकर जगदीसन, टी. विजय, आर. साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधीश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर।

स्टैंड-बाय: मोहित रेडकर, आर. स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद

Duleep Trophy 2025 शेड्यूल

मैचटीमेंतारीखस्थान
पहला क्वार्टर-फाइनलनॉर्थ जोन बनाम ईस्ट जोन28 अगस्त - 31 अगस्त 2025बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु
दूसरा क्वार्टर-फाइनलसेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन28 अगस्त - 31 अगस्त 2025बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु
पहला सेमीफाइनलसाउथ जोन बनाम क्वार्टर-फाइनल 1 का विजेता4 सितंबर - 7 सितंबर 2025बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु
दूसरा सेमीफाइनलवेस्ट जोन बनाम क्वार्टर-फाइनल 2 का विजेता4 सितंबर - 7 सितंबर 2025बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु
फाइनलसेमीफाइनल 1 का विजेता बनाम सेमीफाइनल 2 का विजेता11 सितंबर - 15 सितंबर 2025बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड, बेंगलुरु

ये भी पढिए : 3 अगस्त को आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखे ये 2 खिलाड़ी, अब रणजी खेलते हुए करेंगे रिटायरमेंट का ऐलान

Tagged:

bcci csk Narayan Jagadeesan Duleep Trophy 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर