ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी को पहली बार मिला भारतीय टीम में मौका
Published - 31 Jul 2025, 10:08 AM | Updated - 31 Jul 2025, 10:32 AM

BCCI: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया 31 जुलाई को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेलेगी. भारत इस टेस्ट को जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरा करना चाहेगा. वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर खेले जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्सीय टीम का ऐलान कर दिया.
इस दौरे के लिए BCCI ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सबसे क्रम उम्र में सबसे तेज शतक बनाने वाले बाएं हाथ के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी दल में शामिल किया गया. आइए एक नजर भारत के स्क्वाड पर डाल लेते हैं.
Australia Tour के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड़ दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस दौरे के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरना है. इस दौरान अक्टूबर-नवंबर में 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
वहीं इस बीच भारत की जूनियर टीम याना भारतीय अंडर-19 टीम भी ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे मुकाबलों (IND A vs AUS A) में दो-दो हाथ करेगी. इस सीरीज के लिए BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर खेले जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्सीय की घोषणा कर दी है.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) July 30, 2025
India U19 squad for tour of Australia announced.
The India U19 side will play three one-day games and two multi-day matches against Australia's U19 side.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/osIWOaFA12
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आयुष म्हात्रे संभालेंगे कमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 18 वर्षीय आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को कप्तानी सौंपी गई है. इस सीरीज में युवा खिलाड़ी को कप्तानी करते हुए देखा जाएगा. इससे पहले आयुष म्हात्रे को इंग्लैंड दौरे के लिए इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ कप्तान चुना गया था.
उनकी कप्तानी में भारती युवा टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ यू‑19 ODI सीरीज अपने नाम की. भारत ने 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 3–2 से सीरीज पर कब्जा जमाया. हालांकि, 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही.
वैभव सूर्यवंशी को पहली बार स्क्वाड में मिली जगह
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक खास पहचान बनाई है. उन्होंने आईपीएल 2025 में कमाल की बल्लेबाजी की. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ के खिलाफ मात्र 38 गेंदों में शतक ठोक अपना औरा कायम किया.
वहीं चयनकर्ताओं ने युवा प्लेयर्क की बैटिंग से प्रभावित होकर इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए में वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया. यहां भी 14 वर्षीय खिलाड़ी का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने इंग्लैंड में इंग्लैंड अंडर-19 टीम के साथ उन्होंने 7 मैच (5 वनडे और 2 टेस्ट) खेले .इस दौरान कुल 445 रन बनाए. जिसमें 143 रनों की ऐतिहासिक पारी भी शामिल है.
वहीं अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सिलेक्शन हुआ है. पहली बार इस टीम के खिलाफ खेलेंगे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड में कहर मचाने के बाद वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध कैसा प्रदर्शन करते हैं.
वनडे सीरीज के लिए भारत की अंडर 19 टीम का स्क्वाड
भारत की अंडर 19 टीम : आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उद्धव मोहन और अमन चौहान.
इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 शेड्यूल
पहला वनडे- रविवार, 21 सितंबर
दूसरा वनडे- बुधवार, 24 सितंबर
तीसरा वनडे- शुक्रवार, 26 सितंबर
यह भी पढ़े : IPL में एक रन तक नहीं बना पाया ये खिलाड़ी, लेकिन अब साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए मिला डेब्यू का मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर