एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दी UAE की टिकट

Published - 19 Aug 2025, 12:38 PM | Updated - 19 Aug 2025, 03:08 PM

BCCI announced the squad for Asia Cup 2025, these 15 players got UAE tickets

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा भी एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट टीम का ऐलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस खिताब की दावेदारी पेश करने के लिए तैयार है।

भारतीय टीम साल 2023 में एशिया कप (Asia Cup 2025) जीतने के बाद अब एक बार फिर से इस खिताब को जीतने के लिए तैयार है। इस बार ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेंट में खेला जा रहा है। बीसीसीआई की ओर से 15 खिलाड़ियों की टीम यूएई के लिए उड़ान भरेगी। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए फाइनल बोर्ड ने इन 15 खिलाड़ियों को फ्लाइट की टिकट पकड़ा दी है।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर को रिप्लेस करने आया उनका दुश्मन खिलाड़ी, लंबे समय तक टीम इंडिया की कर चुका है कप्तानी, जल्द बनेगा हेड कोच

सूर्या की कप्तानी में Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के दल का ऐलान

BCCI Announced The Squad For Asia Cup 2025 These 15 Players Got UAE Tickets

9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सोमवार को टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट जा रही है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव ने हार्निया का ऑपरेशन कराया था।

जिसके बाद से उनके टीम में शामिल न हो पाने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन टीम के ऐलान के साथ ही ये बात स्पष्ट हो गई है कि टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही भारतीय टीम यूएई के लिए जल्द उड़ान भरेगी। एशिया कप 2025 की टीम में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को उप-कप्तानी सौंपी गई है। टीम में सलामी बल्लेबाजी के तीन खिलाड़ी रखे गए हैं। इसमें अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और शुभमन गिल शामिल हैं।

Asia Cup 2025 में इन खिलाड़ियों को मिला मौका

एशिया कप 2025 में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव की होगी। उनके पास एशिया कप में दिलाने का भी सुनहरा मौका है। बीसीसीआई ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। स्क्वाड की बात करें, तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। शुभमन गिल टीम के उप-कप्तान हैं, ऐसे में उन्हें मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है।

बतौर बल्लेबाज टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को चुना गया है। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को जगह मिली है। उम्मीद के मुताबिक, हर्षित राणा को भी मौका मिला है। वहीं, स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव निभाते दिखाई देंगे। वहीं, पेस अटैक का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर होगा।

श्रेयस, केएल और सुंदर हुए Asia Cup 2025 से बाहर

एशिया कप की स्क्वाड में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और वाशिगंटन सुंदर अपना स्थान नहीं बना सके हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के अजीत अगरकर ने टीम में जगह नहीं दी है। वहीं, मोहम्मद शमी भी टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। ऋषभ पंत को भी टीम से बाहर रखा गया है। मोहम्मद सिराज को भी टी-20 में जगह नहीं मिली है। वहीं, जसप्रीत बुमराह को स्क्वाड में चुना गया है।

कहां देख सकेंगे Asia Cup 2025 लाइव

भारत में एशिया कप (Asia Cup 2025) का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्‍न चैनल्‍स पर होगा। इसी के साथ ही आप एशिया कप 2025 की लाइव स्‍ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर भी देख सकते हैं। बतात चलें, एशिया कप कुल 8 टीमों के बीच में खेला जाएगा। इसमें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्‍तान यूएई और ओमान शामिल हैं। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। सभी मुकाबले यूएई के दुबई और अबू धाबी में खेले जाने वाले हैं।

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

ये भी पढ़ें- 'बुमराह अब टेस्ट नहीं खेलेंगे...' दिग्गज का बड़ा बयान, बुमराह के रिटायरमेंट से उठाया राज का पर्दा

Tagged:

team india Gautam Gambhir Suryakumar Yadav Ajit Agarkar bcci Asia Cup 2025 India Squad For Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इसका फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत है। टीम इंडिया ने कुल 8 बार ये खिताब अपने नाम किया है।

एशिया कप पिछली बार साल 2023 में आयोजित हुआ था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था।