एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने किया स्क्वॉड का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दी UAE की टिकट
Published - 19 Aug 2025, 12:38 PM | Updated - 19 Aug 2025, 01:20 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा भी एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस खिताब की दावेदारी पेश करने के लिए तैयार है।
भारतीय टीम साल 2023 में एशिया कप (Asia Cup 2025) जीतने के बाद अब एक बार फिर से इस खिताब को जीतने के लिए तैयार है। इस बार ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेंट में खेला जा रहा है। बीसीसीआई की ओर से 15 खिलाड़ियों की टीम यूएई के लिए उड़ान भरेगी। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए फाइनल बोर्ड ने इन 15 खिलाड़ियों को फ्लाइट की टिकट पकड़ा दी है।
सूर्या की कप्तानी में Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के दल का ऐलान

9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सोमवार को टीम का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट जा रही है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान सूर्यकुमार यादव ने हार्निया का ऑपरेशन कराया था।
जिसके बाद से उनके टीम में शामिल न हो पाने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन टीम के ऐलान के साथ ही ये बात स्पष्ट हो गई है कि टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही भारतीय टीम यूएई के लिए जल्द उड़ान भरेगी।
Asia Cup 2025 में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
एशिया कप 2025 में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव की होगी। उनके पास एशिया कप में दिलाने का भी सुनहरा मौका है। बीसीसीआई ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की होगी। हार्दिक बड़े इवेंट में मैच विनर साबित हुए हैं। स्क्वाड की बात करें, तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। यशस्वी जायसवाल को टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है।
तिलक वर्मा नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। तिलक ने पिछले काफी समय से टीम के लिए अच्छा परफॉर्म किया है। वहीं, इसके बाद श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। एशिया कप 2025 के स्क्वाड में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटले और वाशिगंटन सुंदर को स्थान मिला है। हर्षित राणा को भी मौका मिला है। वहीं, स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव निभाते दिखाई देंगे। वहीं, पेस अटैक का जिम्मा अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के कंधों पर होगा।
ऋषभ पंत, केएल और बुमराह हुए Asia Cup 2025 से बाहर
एशिया कप के लिए सामने आई टीम में ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को एशिया कप की स्क्वाड से बाहर रखा गया है। वहीं, मोहम्मद शमी भी टी-20 टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गौतम गंभीर के टी-20 फॉर्मेंट के प्लान में ऋषभ पंत शामिल नहीं है। इसके अलावा इंग्लैंड में उनके पैर में इंजरी भी इसकी सबसे बड़ी वजह है। वहीं, बुमराह और केएल राहुल को आगामी सीरीज के मद्देनजर आराम दिया गया है, ऐसा कहा जा सकता है।
कहां देख सकेंगे Asia Cup 2025 लाइव
भारत में एशिया कप (Asia Cup 2025) का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर होगा। इसी के साथ ही आप एशिया कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर भी देख सकते हैं। बतात चलें, एशिया कप कुल 8 टीमों के बीच में खेला जाएगा। इसमें ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान यूएई और ओमान शामिल हैं। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा। सभी मुकाबले यूएई के दुबई और अबू धाबी में खेले जाने वाले हैं।
Asia Cup 2025 के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/ प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
डिसक्लेमर- बीसीसीआई ने एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम का ऐलान अभी नहीं किया है। कुछ ही देरी में स्क्वॉड अनाउंस होने वाला है। जैसे ही 15 सदस्यीय दल का बीसीसीआई घोषणा करेगी वैसे ही हम आपको इससे अवगत कराएंगे। अभी के लिए ये संभावित दल है जो ऐसा हो सकता है।
Tagged:
team india Gautam Gambhir Suryakumar Yadav Ajit Agarkar bcci Asia Cup 2025 India Squad For Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर