बांग्लादेश दौरे के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, 3 वनडे के साथ खेले जाएंगे इतने टी20, जानिए वेन्यू समेत हर जानकारी

बीसीसीआई ने भारत के बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे की घोषणा कर दी है। भारत मेजबान के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलने जा रहा है। दोनों के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे सीरीज के मैच होंगे।

author-image
Nishant Kumar
New Update
   ind vs ban , bcci , ind vs BAN

IND vs BAN: टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। लेकिन इस बीच बीसीसीआई ने भारत के बांग्लादेश दौरे की घोषणा कर दी है। भारत मेजबान के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलने जा रहा है। दोनों के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे सीरीज के मैच होंगे। यह दौरा 17 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में आइए आपको इस दौरे के पूरे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

 IND vs BAN के बीच वनडे और टी20 सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा

team India

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के तुरंत बाद भारत की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जाना है। इस सीरीज के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज की शुरुआत होगी, जिसके लिए टीम इंडिया 17 अगस्त से बांग्लादेश का दौरा करेगी। दोनों टीमों के दौरे की शुरुआत मीरपुर के एसबीएनसी स्टेडियम में खेली गई वनडे सीरीज से हुई। वनडे सीरीज के बाकी दो मैच भी इसी मैदान पर खेले जाने हैं। ये मैच क्रमशः 20 और 23 अगस्त से खेले जाएंगे।

 IND vs BAN टी20 सीरीज है बेहद अहम

वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी। शेड्यूल के मुताबिक भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज 26 अगस्त से खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मैच चटगाँव के बीएसएमएलआरसी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 29 अगस्त को मीरपुर के एसबीएनसी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 31 अगस्त को भी इसी मैदान पर मैच खेले जाएंगे। एशिया कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह टी20 सीरीज बेहद अहम है। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एशिया कप सितंबर में टी20 फॉर्मेट में होने वाला है। एशिया कप से पहले सभी खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन के लिए यह अहम है।

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को धूल चटाई

इसके अलावा भारत और बांग्लादेश ( IND vs BAN) के बीच पिछली सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया ने मेजबान टीम को उसके घर में 3-0 से हराया था। ऐसे में बांग्लादेश बदला लेना चाहेगा।

 IND vs BAN भारत का बांग्लादेश दौरा - कार्यक्रम

पहला वनडे - 17 अगस्त

दूसरा वनडे - 20 अगस्त

तीसरा वनडे - 23 अगस्त

T20 सीरीज

पहला T20I - 26 अगस्त

दूसरा T20I - 29 अगस्त

तीसरा T20I - 31 अगस्त

ये भी पढिए :विनोद कांबली के खर्चे का सुनील गावस्कर ने उठाया बीड़ा, हर महीने इतने हजार की रकम देने का किया फैसला


 

IND vs BAN bcci team india