8 साल बाद इस खूंखार टीम से होने वाली है भारत की भिड़ंत, BCCI ने कर दिया शेड्यूल का ऐलान
8 साल बाद इस खूंखार टीम से होने वाली है भारत की भिड़ंत, BCCI ने कर दिया शेड्यूल का ऐलान

BCCI: वेस्टइंडीज में इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. जिसका शेड्यूल पहले जारी किया जा चुका है. टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इस टूर्नामेंट के बाद भारत 8 साल बाद इस घातक टीम से दो-दो हाथ करेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि ये सभी मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे?

BCCI: 8 साल बाद इस टीम से भारत की होगी टक्कर

8 साल बाद इस खूंखार टीम से होने वाली है भारत की भिड़ंत, BCCI ने कर दिया शेड्यूल का ऐलान
IND vs ZIM

BCCI ने हरी झंडी दिखा दी है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक सप्ताह बाद  टीम इंडिया (Team India) ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड 5 मैचों की मेजबानी करेगा. टी20 विश्व कप के तुरंत बाद भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के लिए उड़ान भर लेगी. जहां ज़िम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीड की शुरुआत 5 जुलाई से होगी. बता दें कि सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होंगे.

ZIM vs IND: यहां देखे पूरा शेड्यूल 

पहला टी20 मैच – 6 जुलाई

दूसरा टी20 मैच – 7 जुलाई

तीसरा टी20 मैच – 10 जुलाई

चौथा टी20 मैच – 13 जुलाई

पांचवा टी20 मैच – 14 जुलाई

आखिरी बार 2016 में खेली गई टी20 सीरीज

Zimbabwe Probable XI in ZIM vs IND 3rd ODI

ज़िम्बाब्वे और भारत (ZIM vs IND) के बीच कम ही मैच देखने को मिलते हैं. टी20 में दोनों टीमों का आखिरी बास सा 2016 में आमना-सामना हुआ था. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी. जिसमें ज़िम्बाब्वे एक मैच ही जीत सका था.

टीम इंडिया (Team India) ने 2 मैच जीतकर 3 मैचों की सीरीज  पर 2-1 से कब्जा जमा लिया था. बता दें कि भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 आंकड़ों की बात करें तो इन दोनों टीमों ने कुल 7 मैच खेले हैं. जिसमें टीम इंडिया (Team India) को 5 मैचों में जीत मिली .

टी20 विश्व कप के लिए ज़िम्बाब्वे नहीं कर सकी क्वालीफाई

8 साल बाद इस खूंखार टीम से होने वाली है भारत की भिड़ंत, BCCI ने कर दिया शेड्यूल का ऐलान
zimbabwe

इस साल जून में वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है. लेकिन, ज़िम्बाब्वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. अफ्रीका क्वालिफायर्स में नामीबिया और युगांडा दोनों ही टीमों ने ज़िम्बाब्वे को करारी शिकस्त दी, जिसकी वजह से इस टीम का टी20 वर्ल्ड कप सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह गया.

यह भी पढ़ेविराट कोहली की हुई वापसी तो इस नौसिखिये खिलाड़ी का पत्ता कटना तय! बन चुका है टीम इंडिया पर बोझ

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...