Shreyas Iyer Replacement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई। इस सीरीज पर भारतीय टीम ने 2-1 से कब्जा जमा लिया। हालांकि, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से सीरीज के महत्वपूर्ण और चौथा टेस्ट मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ। वहीं भारत WTC के फाइनल में प्रवेश कर चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के यह खिताबी मुकाबला अब 7 जून को लंदन के ओवल में होने वाला है।
लेकिन, इससे पहले खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की मुसीबते और भी ज्यादा बढ़ गई है। टीम इंडिया में चोटिल होने का सिलसिला लगातर बरकारार है। कंगारू टीम के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग चुकां है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Replacement) कमर की चोट के चलते चौथे टेस्ट और एकदिवसी श्रृंखला से बाहर हो चुके है। ऐसे में इस धुंरधर खिलाड़ी की जगह विस्फोटक खिलाड़ी की टीम में वापसी होने वाली है। जो मैच को अकेले अपने दम पर टीम को जीताने में माहिर है।
Shreyas Iyer Replacement: अय्यर की जगह लेगा यह खिलाड़ी
भारतीय टीम इन दिनो चोट की गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और अब श्रेयस अय्यर कमर (Shreyas Iyer) भी चोट के चलते कंगारू टीम के खिलाफ पूरी एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो चुके है। उन्हें अचानक से चौथे टेस्ट मैंच में कमर में दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
जिसके चलते उन्हें मैच के दौरान ही अस्पताल में एक्सरे करवाने के लिए जाना पड़ा था। यहीं वजह थी की वह इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। ऐसे में इस धाकड़ बल्लेबाज के बाहर होने के बाद दायें हाथ के आक्रामक बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी तय मानी जा रही है।
वह अय्यर (Shreyas Iyer Replacement) की जगह टीम इंडिया में रिप्लेस होने वाले है। इस युवा खिलाड़ी की किस्मत एक बार फिर से उनका साथ देती हुई नजर आ रही है। बता दे कि संजू सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ चोट के चलते टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे है। ऐसे में एक बार फिर से इस विस्फोटक बल्लेबाज के पास खुद को साबित करने का एक और मौका मिला है।
Sanju Samson could be included in the ODI team vs Australia. (Source - @abhishereporter)
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2023
संजू का शानदार करियर रिकॉर्ड
संजू सैमसन भारतीय टीम के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है। जिनके पास इतनी प्रतिभा है कि वह अपनी पारी को एक लंबे स्कोर में तब्दील कर सकते है। वह मैदान के चारो और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते है। 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में संजू का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने एक ऐसे मौके पर आकर टीम को संभाला था। जहां उनकी उस समय सबसे ज्यादा जरूरत थी।
हालांकि, इस दौरान उनका साथ कोई भी अन्य बल्लेबाज नहीं दे पाया था और भारत को अंतिम ओवर में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में उन्होंने 86 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं यह उनका सर्वाधिक स्कोर भी था। वहीं उनके एकदिवसीय करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक कुल 11 मुकाबले खेले है। जिसमें 104.76 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 330 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी भी आई है। ऐसे में उन्हें अय्यर (Shreyas Iyer Replacement) की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के साथ अंपायर ने की बेईमानी, चौका लगाने के बावजूद नहीं मिले 4 रन