BCCI ने किया टीम इंडिया के नए सेलेक्शन कमिटी का ऐलान, चेतन शर्मा के बाद ये 45 साल की महिला बनी नई चयनकर्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BCCI announced the new selection committee of Team India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार यानी 19 जून को टीम इंडिया (Team India) लिए सिलेक्शन कमिटी की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सदस्यों की जानकारी दी। दरअसल, बीसीसीआई ने बीते दिन एक बयान जारी किया है जिसमें उसने टीम इंडिया (Team India) की चयन समिति और जूनियर क्रिकेट समिति नियुक्तियों का ऐलान किया है। तो ऐसे में चलिए जानते हैं कि सिलेक्शन कमिटी में किस-किस को जगह दी गई है?

BCCI को मिली इन दोनों नामों की सिफारिश

BCCI Jay Shah

दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान करते हुए बताया कि सुश्री सुलक्षणा नाइक, श्री अशोक मल्होत्रा, और श्री जतिन परांजपे की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने महिला चयन समिति और जूनियर क्रिकेट समिति में चयनकर्ता के पदों के लिए आवेदनों की जांच की। सीएसी ने महिला चयन समिति के लिए सुश्री श्यामा डे शॉ और जूनियर क्रिकेट समिति के लिए श्री वीएस तिलक नायडू की सिफारिश की है।

Team India के लिए मैच खेल चुकी हैं श्यामा शॉ

bcci

बाएं हाथ के मीडियम पेसर श्यामा शॉ ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीन टेस्ट मैच और पांच एकदिवसीय मुकाबला खेले हैं। घरेलू क्रिकेट में वह बंगाल टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 1985 से 1997 तक उन्होंने डोमेस्टिक सर्किट खेला है। इसके बाद 1998 से 2002 तक उन्होंने रेलवे का प्रतिनिधित्व किया। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने दो कार्यकालों के लिए बंगाल चयनकर्ता के रूप में कार्य किया। इसलिए सीएसी ने बीसीसीआई (BCCI) को श्यामा शॉ की सिफारिश की।

ऐसा रहा है तिलक नायडू का क्रिकेट करियर

Team India

पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज वीएस तिलक नायडू ने 1998 से 2010 तक कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया। दलीप ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में उन्हें साउथ ज़ोन के लिए खेलते हुए देखा गया। आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 93 फर्स्ट क्लास मैच में 4386 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह 2013 से 2016 तक वह KSCA जूनियर चयन समिति की के अध्यक्ष थे। साल 2015-16 के दौरान उन्होंने KSCA की वरिष्ठ चयन समिति में भी काम किया।

यह भी पढ़ें: BCCI ने रोहित-कोहली की तरह अब इस ऑलराउंडर को टी20 की टीम से निकाल फेंका बाहर, अब शायद ही पहने टीम इंडिया की ब्लू जर्सी

BCCI ने किया महिला चयन समिति नियुक्तियों का ऐलान

महिला सेलेक्शन समिति- नीतू डेविड (अध्यक्ष), रेणु मार्गरेट, आरती वैद्य, कल्पना वेंकटचा, श्यामा डे शॉ।

जूनियर क्रिकेट कमिटी- वीएस तिलक नायडू (अध्यक्ष), राणादेव बोस, हरविंदर सिंह सोढ़ी, पथिक पटेल, कृष्ण मोहन।

bcci team india indian cricket team india women cricket team