IPL 2025 के नए शेड्यूल का BCCI ने किया ऐलान, 17 मई से शुरू हो रही लीग की शुरूआत, इस दिन होगा फाइनल

Published - 13 May 2025, 10:03 AM | Updated - 13 May 2025, 10:37 AM

IPL 2025 49

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) के बचे हुए मैच का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के कारण टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब हालात में सुधार होने के बाद बोर्ड ने आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। सोमवार को हुई बैठक में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने 13 मैचों और चार प्लेऑफ मैचों का कार्यक्रम तैयार किया है।

IPL 2025 के नए शेड्यूल की हुई घोषणा

IPL 2025 Trophy

आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सोमवार को बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नया कार्यक्रम तैयार किया है। संशोधित कार्यक्रम मे मैचों की तारीखों के साथ-साथ स्थान भी बदल गए हैं। 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू मैच के साथ टूर्नामेंट का दोबारा आगाज होगा। इस भिड़ंत की मेजबानी की जिम्मेदारी कोलकाता के ईडन गार्डन्स को सौंपी गई है। लीग चरण का आखिरी मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और आर्सीनी के बीच खेला जाएगा।

इस दिन से शुरू होगा IPL 2025 प्लेऑफ़

आईपीएल के 18वें सीजन के प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे। हालांकि, अभी तक इनके वेन्यू का खुलासा नहीं हुआ है। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल बाद में इसका ऐलान करेगी। नए शेड्यूल में कुल दो डबल हेडर मैच रखे गए हैं। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर 29 और 30 मई को आयोजित किए जाएंगे। जबकि 1 जून को क्वालीफायर 2 मैच खेला जाना है। अगर फाइनल मैच की बात की जाए तो यह 3 जून को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि टूर्नामेंट के बाकी मैच लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और जयपुर में खेले जाएंगे।

ऐसी नजर आ रही है IPL 2025 पॉइंट्स टेबल

आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस टॉप-1 पर मौजूद है। अब तक खेले गए 11 मैच में उसके हाथ आठ जीत लगी है। इसके बाद दूसरे पायदान पर 16 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का कब्जा है। तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स विराजमान है।

चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस मौजूद है। इसके आलवा सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने के लिए मेहनत-मशक्कत कर रही है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से इस खिलाड़ी ने अपने करियर में फूंकी नई जान, अब टीम इंडिया से आया बुलावा

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में RCB को लगा तगड़ा झटका, खूंखार गेंदबाज हुआ चोटिल, भारत आने से कर रहा इनकार!

Tagged:

IPL 2025 bcci KKR VS RCB LSG vs RCB INDIAN PREMIER LEAGUE
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.