IPL 2025 के बीच त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने इस 36 वर्षिय खिलाड़ी को सौंपी कमान

Published - 09 Apr 2025, 03:42 PM

IPL 2025 के बीच त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान,  BCCI ने इस 36 वर्षिय खिलाड़ी को सौंपी कम...
IPL 2025 के बीच त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BCCI ने इस 36 वर्षिय खिलाड़ी को सौंपी कमान Photograph: (Google Images)

IPL 2025: भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की धूम है. अधिकांश भारतीय खिलाड़ी 18वें सीजन में व्यस्त है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह से लेकर सभी बड़े खिलाड़ी घरेलू लीग में अपना जलवा दिखा रहे हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCC) ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जिन्हें त्रिरकोरणीय सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा जाएगा. आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि 15 खिलाड़ियों को मौका मिला है ?

IPL 2025 के बीच त्रिकोणीय सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान

IPL 2025 के बीच त्रिकोणीय सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान
IPL 2025 के बीच त्रिकोणीय सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान Photograph: (Google Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच बीसीसीआई ने त्रिकोरणीय सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. बता दें यह सीरीज पुरूष नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली जाएगी. जिसमें भारत समेत साउथ अफ्रीका और श्रीलंका भी हिस्सा होंगी. इस सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCC) ने टीम इंडिया के भारतीय महिला क्रिकेट के 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर गिया है.

हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को मिली बड़ी जिम्मेदारी

इस त्रिकोरणीय सीरीज के लिए 36 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को कप्तान के रूप में चुना गया है. जबकि उनके डिप्टी के यानी उपकप्तान के रूप में स्मृति मंधाना को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वहीं प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर) को चुना गया है. हालांकि रेणुका सिंह और तितास साधु इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगी. बीसीसीआई ने बताया कि दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं. इसलिए उन्हें नहीं चुना गया.

यहां जाने त्रिकोणीय सीरीज में कब और कहां खेलनी अपने मुकाबले

  • 27 अप्रैल- भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो)
  • 29 अप्रैल- भारत बनाम साउथ अफ्रीका (कोलंबो)
  • 4 मई- भारत बनाम श्रीलंका (कोलंबो)
  • 7 मई- भारत बनाम साउथ अफ्रीका (कोलंबो)

BCCI ने स्क्वाड का किया ऐलान

त्रिकोरणीय सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसबनीस, श्री चरनी, शुचि उपाध्याय.

यह भी पढ़े: IPL 2025 से इन 2 खिलाड़ियों को अपनी जिद पर टीम इंडिया में डेब्यू करवाएंगे गौतम गंभीर, एक तो उन्हीं का है पड़ोसी

Tagged:

bcci smriti mandhana IPL 2025 harmanperrt kaur