इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन खेला जा रहा है. यह कारवां धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. अभी इस टूर्नामेंट के 14 मुकाबले खेले जा चुके हैं. लेकिन, इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI ने शेड्यूल में अचानक बड़ा फेरबदल कर दिया है. इस साल भारत में लोकसभा चुनाव होने है. जहां सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 2 मैचों को रिशेड्यूल किया गया है. इस बात की जानकारी IPL की ऑफिशियली वेबसाइट पर साझा की गई है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं किन टीमों के शेड्यूल में बदलाव हुआ.
BCCI ने IPL 2024 के शेड्यूल में किया बड़ा बदलाव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के दो मैचों को रिशेड्यूल (IPL Two Match Reschedule) किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने को इसके पीछे कारण लोकसभा चुनाव को हवाला दिया जा रहा है. क्योंकि 19 अप्रैल को बंगाल में आम चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. जिसमें सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने के लिए केवल 2 मैचों को आगे पीछे किया गया है.
यहां जाने किन टीमों के कार्यक्रम में हुए फेरबदल
- IPL 2024 में किए गए बदलाव को लेकर आईसीसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच, जो पहले 17 अप्रैल, 2024 को ईडन में होने वाला था. अब एक दिन पहले वो मुकाबला 16 अप्रैल, 2024 को ईडन गार्डन स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
- जबकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद को पहले 16 अप्रैल, 2024 को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच की मेजबानी करनी थी. अब यह मैच 17 अप्रैल को खेला जाएगा.
शेड्यूल में बदलाव के बाद दोनों मैचों का कार्यक्रम
- केकेआर बनाम आरआर का मैच अब 16 अप्रैल को आयोजित होगा.
- जीटी बनाम डीसी 17 अप्रैल को आयोजित होगा.
IPL का 26 मई को खेला जाएगा फाइनल
- IPL 2024 के 17वें सीजन के महासंग्राम में 10 टीमें मैदान पर उतर चुकी है जो चैपियंन बनने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दें रही है.
- लगभग अभी खेले गए मुकाबलों में सभी टीमें एक दूसरे के साथ 3-3 मुकाबले खेल चुकी है. लेकिन, अभी यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है कौ सी टीमें क्वालीफाई कर पाएंगी?
- जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा तस्वीर साफ होती चली जाएगी. कौन टीमें टॉप-4 में पहुंचेगी और किस टीम का फाइनल का टिकट मिलेगा.
- लेकिन, टूर्नामेंट का फाइनल मुकबाला खेला जाना तया है तो 26 मई को धोनी के गढ़ चेन्नई में खेला जाएगा.
यह भी पढ़े: टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने टूर्नामेंट से वापस लिया नाम
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बीच सुनील शेट्टी को नाना बनाने जा रहे हैं केएल राहुल, जानिए मामले की पूरी सच्चाई