21 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI के लिए BCCI ने टीम इंडिया का किया ऐलान, सभी कुंवारें खिलाड़ियों को दिया मौका

Published - 14 Aug 2025, 05:25 PM | Updated - 14 Aug 2025, 05:35 PM

Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 21 तारीख से शुरू हो रही तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बोर्ड के द्वारा चुनी गई 17 सदस्यीय टीम इंडिया में एक भी खिलाड़ी शादीशुदा नहीं है।

बता दें कि, इससे पहले भारतीय सीनियर टीम इंडिया (Team India) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जिसे कंगारू टीम ने जीती थी। अब भारत के पास वनडे सीरीज में उस हिसाब को चुकता करने का शानदार मौका होगा। चलिए आपको बताते हैं कि उस हार का बदला लेने के लिए बोर्ड ने किन-किन युवा खिलाड़ी पर दांव लगाया है।

18 वर्षीय यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

भारत अंडर-19 बनाम ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के बीच 21 तारीख से शुरू हो रही तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की जूनियर टीम सेलेक्शन कमेटी ने 17 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने एक बार फिर 18 साल के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया गया है।

इससे पहले आयुष इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ भी कप्तान थे, जिसमें भारत ने यूथ वनडे सीरीज में 3-2 की धमाकेदार जीत दर्ज की थी। अब यंग कप्तान का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में जाकर विजय पताका फहराने का होगा। साथ ही उनका इस मुश्किल सफर में साथ देने के लिए बोर्ड ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मौका दिया है।

वैभव सूर्यवंशी को मिला मौका

आईपीएल 2025 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सेलेक्टर्स के दिलों पर छाप छोड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी को इंग्लैंड दौरे के बाद अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी चुना गया है। वैभव ने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ वनडे सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए थे।

उन्होंने 5 पारियों में 71 की एवरेज और 174 के स्ट्राइक रेट की मदद से 355 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वह इस सीरीज में 300 का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज भी थे। अब कप्तान आयुष को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी होगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बदल गया उप कप्तान

चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के उप कप्तान में फेरबदल किया है। जहां इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम इंडिया (Team India) के उप कप्तान के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू को चुना गया था तो इस बार विहान मल्होत्रा को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बता दें कि, विहान ने इंग्लैंड दौरे पर एक शतक के साथ 243 रन बनाए थे और एक विकेट भी हासिल किया था। विहान बाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ-साथ दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। 18 साल के विहान पंजाब के लिए अंडर-16 क्रिकेट खेल चुके हैं।

कब और कहां खेली जाएगी सीरीज?

भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर से होगी। वहीं, दूसरा मैच 24 सितंबर और तीसरा मैच 26 सितंबर को खेला जाएगा। इन तीनों वनडे मैच नॉर्थ में खेले जाएंगे, जबकि वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद 30 सितंबर से मल्टी डे मैच की शुरुआत होगी, जो कि नॉर्थ में ही खेला जाएगा।

वहीं, दूसरा मल्टी डे मैच 7 अक्टूबर से खेला जाएगा। यह मैच मकाय में आयोजित होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि यंग टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर किस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहती है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की U19 Team India:

आयुष म्हात्रे (C), विहान मल्होत्रा (VC), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (WK), हरवंश सिंह (WK), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान। स्टैंडबाय खिलाड़ी : युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बीके किशोर, अलंकृत रापोल और अर्नव बुग्गा।

भारत अंडर-19 टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा

क्र.सं.दिनांक (से)दिनांक (तक)मैचवेन्यू
1रविवार, 21-सितंबरवनडेनॉर्थ
2बुध, 24-सितंबरवनडेनॉर्थ
3शुक्र, 26-सितंबरवनडेनॉर्थ
4मंगल, 30-सितंबरशुक्र, 3-अक्टूबरमल्टी डे 1नॉर्थ
5मंगल, 07-अक्टूबरशुक्र, 10 अक्टूबरमल्टी डे 2मकाय

आयुष म्हात्रे पर सेलेक्टर्स मेहरबान, टेस्ट के साथ ODI टीम की भी बोर्ड ने सौंपी कमान

Tagged:

team india Vaibhav Suryavanshi Ayush Mhatre india under-19 vs Australia under-19
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

आयुष म्हात्रे।

विहान मल्होत्रा।

21 सितंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है।