इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए BCCI ने घोषित की 14 सदस्यीय टीम, तिलक-अर्शदीप की चमकी किस्मत, नया-नवेला खिलाड़ी कप्तान

Published - 20 Jan 2024, 05:58 AM

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए BCCI ने घोषित की 14 सदस्यीय टीम, तिलक-अर्शदीप की चम...

टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय खिलाड़ियों ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 14 सदस्यों की भारत ए टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें उन्होंने युवा खिलाड़ियों को जगह दी है। चलिए इस लेख के जरिए जानते हैं कि किस सीरीज के लिए टीम (Team India) की घोषणा हुई है और किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है?

IND vs ENG: BCCI ने घोषित की 14 सदस्यीय टीम

ind vs eng

दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट मैच से पहले भारत अनधिकृत टेस्ट मुकाबले आयोजित कर रहा है, जिसमें भारत की ए टीम और इंग्लैंड लायन्स आमने-सामने है। 17 जनवरी से इस सीरीज का आगाज हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच खेला गया। इसमें इंग्लैंड लायन्स का दबदबा देखने को मिला।

इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है। बीते दिन यानी शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट जारी कर उन्होंने टीम का अनाउंसमेंट किया। दोनों मुकाबलों के लिए कप्तान अभिमन्यु ईश्वरण क नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

तिलक वर्मा-अर्शदीप सिंह को मिला Team India मौका

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह को भी इस टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया है। दरअसल, पिछले कुछ अंतरराष्ट्रीय मैचों में इन दोनों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। इसलिए उनके प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर कर टीम ए में जगह दी गई है।

इनके अलावा मौजूदा समय में शानदार फ़ॉर्म में चल रहें रिंकू सिंह भी इस टीम का हिस्सा हैं। साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी विभाग में शामिल किया गया है। बता दें कि पहले अनधिकृत टेस्ट मुकाबले में रजत पाटीदार का प्रदर्शन शानदार रहा था।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत के टीम

दूसरे टेस्ट के लिए- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल.

तीसरे टेस्ट के लिए- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, शम्स मुलानी, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल.

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team bcci Ind vs Eng
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर