BCCI ने किया वेस्टइंडीज T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, रोहित-विराट हुए बाहर, तो तिलक-यशस्वी की चमकी किस्मत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
BCCi announced T20 series squad against west indies wi vs ind 2023

12 जुलाई से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए खिलाड़ी मैदान पर वापसी करेंगे। इसके बाद टीम एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेलेगी। जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से होने वाली है, इस बीच आज यानि 5 जुलाई को अजीत अगरकर की अध्यक्षता में भारतीय सिलेक्शन कमिटी ने टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई। हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।

WI vs IND: हार्दिक पांड्या बने कप्तान

WI vs IND

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। भारतीय दल में कुल 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। आईपीएल 2023 के उभरे हुए सितारों ने टीम का हिस्सा बने हैं।

ओपनर यशस्वी जायसवाल, और मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा को पहली बार जगह दी गई है। वहीं विस्फोटक फिनिशर बल्लेबाज़ रिंकू सिंह और विकेटकीपर जितेश शर्मा को नजरअंदाज कर दिया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज रवाना होंगे। हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है, जबकि सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरेगी भारत की C टीम, विराट, रोहित, पुजारा, जडेजा बैठेंगे बाहर, ऐसी होगी प्लेइंग-11

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय टीम

WI vs IND

इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।

टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल

पहला मैच- 4 अगस्त, शुक्रवार को- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद।
दूसरा मैच- 6 अगस्त, रविवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना।
तीसरा मैच- 8 अगस्त, मंगलवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना।
चौथा मैच- 12 अगस्त, शनिवार को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा।
पांचवां मैच- 13 अगस्त, रविवार को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा।

ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले अंपायर को कहा बुरा भला, फिर 1 ही गेंद पर 2 बार लिया DRS, अन्ना की ऐसी हरकत देख ठनक गया लोगों का माथ

bcci indian cricket team WI vs IND WI vs IND 2023