जसप्रीत बुमराह समेत 5 मैच विनर खिलाड़ियों की हुई वापसी, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए बदल गई पूरी टीम इंडिया

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SL - Team India Squad for ODI

बीते शनिवार हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली भारतीय  क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को मात देकर टी20 सीरीज अपने नाम की है. अब  भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज के बाद 10 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. जिसमें एक बार फिर नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में टीम की कमान होगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. जिसमें कई जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है. आइए जानते हैं बीसीसीआई की ओर से इस अहम सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

IND vs SL: वनडे सीरीज में इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

Kapil dev on Virat, Rohit And KL Rahul

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में  टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कड़ा इम्तिहान होने जा रहा है. क्योंकि बांग्लादेश दौरे पर हिटमैन अंगूठे की चोट के चलते बाहर हो गए थे. ऐसे में वह श्रीलंका के खिलाफ वापसी करने जा रहे हैं. इनके अलवा विराट कोहली और केएल राहुल इस सीरीज में अहम हिस्सा होंगे. खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल इस सीरीज में रन वनाकर वनडे विश्व कप में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे.

लंबे समय बाद यह दिग्गाज गेंदबाज मैदान पर आएगा नजर

bumrah and shami bumrah and shami

टीम इंडिया कमजोर कड़ी है उनकी गेंदबाजी. लेकिन इस सीरीड में टीम इंडिया में 2 खिलाड़िय़ों की वापसी होने जा रही है. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह और  मोहम्मद शमी की.इस सीरीज में ये दोनों प्लेयर्स नजर आने वाले हैं.

भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. चोट के बाद वापसी कर रहे शमी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है.

वहीं दूसरी ओर सबकी निगाहें बूम-बूम बुमराह पर भी रहने वाली है. ऐसे में बुमराह की वापसी किसी खुशखबरी से कम नहीं है। चोट के कारण वह एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे. आपको बता दें कि टीम की आधिकारिक घोषणा के बाद बुमराह को बाद में एनसीए की ओर से फिट करार देने के बाद टीम में शामिल कर दिया गया है.

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे शिड्यूल

पहला वनडे, 10 जनवरी- गुवाहाटी

दूसरा वनडे, 12 जनवरी- कोलकाता

तीसरा वनडे- 15 जनवरी- तिरुवनंतपुरम

श्रीलंका के खिलाफ भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़े: गौतम गंभीर ने बताई उमरान मलिक की सबसे बड़ी ताकत, एक बयान से कर दी आलोचकों की बोलती बंद

bcci Rohit Sharma IND vs SL IND vs SL 2023