दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान, रोहित-विराट बुमराह बाहर, शुभमन गिल बने कप्तान, 61 खिलाड़ियों को मौका

author-image
Nishant Kumar
New Update
bcci-announced-squad-for-first-round-of-duleep-trophy-2024-25-shubman gill get captaincy of team a

Duleep Trophy 2024-25: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से खेली जाएगी। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी 5 सितंबर से शुरू हो रहे घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी ट्रॉफी खेलने जा रहे हैं। इसके लिए बीसीसीआई ने पहले राउंड के लिए सभी 4 टीमों का ऐलान कर दिया है। इस दौरान बीसीसीआई ने 61 खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। कैसी है ये टीम, आइए आपको बताते हैं?

Duleep Trophy 2024-25 के लिए बीसीसीआई ने टीमों का ऐलान किया

  • आपको बता दें कि बीसीसीआई ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इस बार भी घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे, इसलिए बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में भारतीय स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है।
  • हालांकि, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और रोहित शर्मा किसी भी टीम में नहीं हैं, इसलिए अब तीनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक आराम पर रहेंगे।
  • इन तीनों के अलावा लगभग हर स्टार खिलाड़ी किसी ना किसी टीम का हिस्सा है। शुभमन गिल से लेकर केएल राहुल तक सभी दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024-25) में अपने बल्ले से जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे।

केएल राहुल की जगह गिल करेंगे टीम की कप्तानी

  • शुभमन गिल को बीसीसीआई ने एक टीम की कमान भी सौंपी है। वह आगामी दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024-25) में ए टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।
  • हैरानी की बात यह है कि बीसीसीआई ने यह कप्तानी केएल राहुल को नहीं दी, जो गिल से सीनियर हैं। अन्य टीमों की बात करें तो बी टीम की कमान अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है।
  • वहीं रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर क्रमश: टीम सी और टीम डी का नेतृत्व करेंगे। वहीं नीतीश कुमार रेड्डी का दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेना फिटनेस पर निर्भर करेगा।

बांग्लादेश सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ियों को बदला जाएगा

  • इसके अलावा बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों से बदला जाएगा।
  • दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024-25) टूर्नामेंट 5 सितंबर, 2024 से अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में शुरू होगा।

Duleep Trophy 2024-25 के पहले दौर के लिए चार टीमें इस प्रकार हैं: -

टीम ए: शुबमन गिल (सी), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत।

टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।

टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।

टीम डी: श्रेयस लायर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: सीरीज से पहले चोटिल हुए कप्तान, अब इस खिलाड़ी को सौंपी गई टेस्ट की कमान, बोर्ड ने किया ऐलान

bcci shubman gill Duleep trophy 2024-25