BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैच खेलने है. टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो भी चुकी है. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने जुलाई में ही भारत और बांग्लादेश दौरे की घोषणा भी कर दी है. ये दौरा भी जुलाई में ही प्रस्तावित है. अब आप सोच रहे होंगे कि अगर टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है तो फिर बांग्लादेश दौरे पर कैसे जाएगी. आईए आपको इस दौरे की पूरी जानकारी देते हैं.
बांग्लादेश दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
बीसीसीआई (BCCI) जुलाई में जिस बांग्लादेश दौरे का ऐलान किया है वो भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम नहीं बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India women's cricket team) के लिए है. जी हां भारतीय महिला क्रिकेट टीम लंबे समय से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर है. विमेन प्रीमियर लीग के बाद महिला टीम की खिलाड़ी छुट्टियों पर थी लेकिन अब सीजन की शुरुआत हो रही है और महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर टी 20 और वनडे सीरीज खेलने जाएगी.
ये है शेड्यूल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India women's cricket team) बांग्लादेश दौरे पर 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. टी 20 सीरीज पहले खेली जाएगी जो 9 जुलाई, 11 जुलाई और 13 जुलाई को प्रस्तावित है. इसके बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसका आयोजन 16 जुलाई, 19 जुलाई और 22 जुलाई को होगा. सभी मैच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में खेले जाएंगे.
हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के लिए चैलेंज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में एशिया की सबसे मजबूत महिला क्रिकेट टीम है इसलिए बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया को परेशानी नहीं होनी चाहिए. लेकिन बांग्लादेश को उसकी धरती पर कमजोर भी नहीं आंका जा सकता है इसलिए टीम इंडिया के लिए वनडे और टी 20 सीरीज चैलेंज की तरह है जिससे हरमनप्रीत एंड कंपनी को पार पाना होगा.
ये भी पढ़ें- मैदानी अंपायर बना अंधा, उड़ाई नियमों की धज्जियां, रन आउट हुए बल्लेबाज को नहीं दिया आउट, VIDEO देख गुस्से में लोग