BCCI ने की भारतीय क्रिकेट के नए शेड्यूल की घोषणा, 9 महीने में खेले जाएंगे 1846 मैच, यहां देखिए पूरी लिस्ट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BCCI ने की भारतीय क्रिकेट के नए शेड्यूल की घोषणा, 12 महीने में खेले जाएंगे 1846 मैच

BCCI: इंडियन प्रीमियर लीग में युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से एक तरफ जहां करोड़ो क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर रहे हैं वहीं सीनियर क्रिकेटरों की परेशानी बढ़ा रहे हैं. इसकी वजह है भारतीय क्रिकेट का घरेलू स्तर पर पहले के मुकाबले काफी मजबूत होना. BCCI टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों और उनके खेल पर तो ध्यान दे ही रही देश में घरेलू स्तर के क्रिकेट पर भी देश की सर्वोच्च क्रिकेट संस्था का ध्यान है ताकि आने वाले समय में देश को बड़े बड़े खिलाड़ी मिल सकें. इसी उद्देश्य से BCCI ने 2023-2024 के घरेलू क्रिकेट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है.

1846 मैच खेले जाएंगे

BCCI announced India’s domestic season schedule for 2023-24 1846 matches to be played

BCCI द्वारा घरेलू क्रिकेट सत्र से संबंधित जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि सत्र जून 2023 से शुरु होकर मार्च 2024 तक चलेगा. इस दौरान कुल 1846 मैच खेले जाएंगे. सत्र में दिलीप ट्रॉफी (28 जून से 16 जुलाई), देवधर ट्रॉफी (24 जुलाई से 3 अगस्त), ईरानी ट्रॉफी, (1 से 5 अक्टूबर), सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (16 अक्टूबर से 6 नवंबर), विजय हजारे ट्रॉफी (23 नवंबर से 15 दिसंबर) और सबसे महत्वपूर्ण रणजी ट्रॉफी (5 जनवरी से 14 मार्च 2024) मैचों का आयोजन होगा.

38 टीमें खेलेंगी मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी

BCCI announced India’s domestic season schedule for 2023-24 1846 matches to be played

घरेलू सत्र की शुरुआत दिलीप ट्रॉफी से होगी जिसके बाद देवधर ट्रॉफी खेली जाएगी. दोनों ही टूर्नामेंट्स 6 जोन के बीच खेले जाएंगे. 6 जोन हैं सेंट्रल, दक्षिण, उत्तर, पूर्व , पश्चिम और पूर्वोत्तर. इसके बाद ईरानी कप खेला जाएगा जो सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच खेला जाएगा. ईरानी ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जाएगी. दोनों वाइट बॉल टूर्नामेंट में 38 टीमें भाग लेंगी. 2 ग्रुप में 7-7 टीमों को बांटा जाएंगा जबकि 3 ग्रुप 8-8 टीमों को बांटा जाएगा.

5 जनवरी से 14 मार्च तक रणजी ट्रॉफी

BCCI announced India’s domestic season schedule for 2023-24 1846 matches to be played

सत्र के आखिर में 5 जनवरी से 14 मार्च 2024 तक रणजी ट्रॉफी खेली जाएगी. इसमें 38 टीमें शामिल होंगी. 4 एलिट ग्रुप में 8-8 टीमें जबकि एक अन्य प्लेट ग्रुप में 6 टीम होगी. एलिट ग्रुप की टीमें 7-7 लीग मैच खेलेंगी हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी जबकि प्लेट ग्रुप की 6 टीमें 5 लीग मैच खेलेंगी और टॉप 4 सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.

महिला क्रिकेट सत्र की भी घोषणा

BCCI announced India’s domestic season schedule for 2023-24 1846 matches to be played

BCCI ने महिला क्रिकेट सत्र की घोषणा भी कर दी है. 19 अक्टूबर से सीनियर महिला टी 20 टूर्नामेंट शुरु होगा जो 9 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक सीनियर महिला अंतर जोनल ट्रॉफी खेली जाएगी. 4 जनवरी से 26 जनवरी 2024 तक सीनियर महिला वनडे टूर्नामेंट खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: लखनऊ की जीत के जोश में होश खो बैठे आवेश खान, BCCI ने सुनाई बड़ी सजा

bcci Domestic Cricket