एशियन गेम्स के लिए BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, दिग्गज विकेटकीपर की हुई वापसी, इन 6 ऑल राउंडर का मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Asian Games 2023 के लिए BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, दिग्गज विकेटकीपर की हुई वापसी, इन 6 ऑल राउंडर का मौका

भारतीय क्रिकीट कंट्रोल बोर्ड ने इस साल खेले जाने वाले 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के लिए भारतीय महिला और पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 15 सदस्यीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में सौंपी है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार एशियाड में शिरकत करने वाली है। वहीं, इस टीम में धाकड़ खिलाड़ी की वापसी भी वापसी हुई है। एशिया गेम्स (Asian Games 2023) का आयोजन हांग्जो में 19 सितंबर से 8 अक्टूबर तक किया जाने वाला है।

भारतीय टीम में हुई धाकड़ खिलाड़ी की वापसी

Asian Games 2023

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2023 (Asian Games 2023) के लिए नियुक्त की गई 15 सदस्यीय टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया है। इस बीच साल 2020 में डेब्यू करने वाली एक धाकड़ खिलाड़ी की टीम में वापसी हुई। हम जिस खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋचा घोष हैं। बीसीसीआई ने उन्हें एशियाड का हिस्सा बनकर धमाकेदार वापसी करने का अवसर दिया है। ऋचा घोष आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में फरवरी 2023 में नजर आई थीं और उन्हें हाल ही में बांग्लादेश दौरे से ड्रॉप कर दिया गया था।

Asian Games 2023 में ये होगी टीम इंडिया की उप-कप्तान

harmanpreet kaur and smriti mandhana

एशिया गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि उप-कप्तान स्मृति मंधाना को नियुक्त किया है। ऋचा घोष, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के अलावा और भी कई अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।  हालांकि, आईपीएल में धमाल मचाने ववालई टिटास साधु भी एशियाई खेलों के लिए चीन जाएंगे।

इनके अलावा बांग्लादेश दौर पर टी20I में पदार्पण करने वाली मिन्नू मणि भी इस टीम में जगह बनने में कामयाब हुई है। हरलीन देयोल, स्नेह राणा, सैका इशाक और पूजा वस्त्राकर का नाम स्टैंड बाय खिलाड़ियों की फेहरिस्त में मौजूद है। इस टीम की खास बात ये है कि हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, कनिका आहूजा और अमनजोत कौर के रूप में 6 ऑल राउंडर है।

Asian Games 2023 के लिए भारतीय टीम:

Asian Games 2023

महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजली सर्वाणी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मानी, कनिका आहूजा , उमा छेत्री, अनुषा बरेड्डी। स्टैंड बाई खिलाड़ी: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक और पूजा वस्त्राकर

यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स 2023 के लिए BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान, तो रिंकू समेत 10 युवाओं की चमकी किस्मत

bcci indian cricket team harmanpreet kaur Asian Games 2023