व्यस्त हुआ टीम इंडिया का शेड्यूल, अब BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ किया भारत के शेड्यूल का ऐलान, खेले जाएंगे इतने टी20 और वनडे मैच
Published - 29 Nov 2023, 10:19 AM

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है। शुरुआती दो मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज कर भारत ने श्रृंखला का आगाज किया। इसी बीच भारतीय टीम के नए शेड्यूल का ऐलान हो गया है। दरअसल, हाल ही खबरों के मुताबिक भारत को श्रीलंका (IND vs SL) का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी।
IND vs SL: भारतीय टीम करेगी श्रीलंका दौरा
दरअसल, हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी अनाउंसमेंट की है। उसने बताया है कि श्रीलंका अगले साल जुलाई में के खिलाफ छह मैचों की सफेद गेंद की सीरीज की मेजबानी करने वाला है। पीटीआई के हवाले से आई खबर के मुताबिक भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन टी20 मुकाबले और तीन ही एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे।
हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसको लेकर कोई भी सार्वजनिक बयान नहीं दिया है और ना ही मुकाबलों की तारीखों का ऐलान हुआ है। लेकिन उम्मीद कि जा रही है कि बीसीसीआई भी जल्द ही इसकी घोषणा करेगा। बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी अगले साल के शेड्यूल के मुताबिक श्रीलंकाई टीम 10 टेस्ट, 21 वनडे और 21 टी20 मैच खेलेगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ICC ने लगाया बैन
भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर बैन लगाया था। क्रिकेट में श्रीलंकाई सरकार की दखल की वजह से आईसीसी ने यह कदम उठाया। इसी वजह से श्रीलंका से अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छिन ली। अब इस टूर्नामेंट को दक्षिण अफ्रीका होस्ट करेगा। प्रतिबंध के चलते श्रीलंकन टीम कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेल सकती। हालांकि, महिला और पुरुष टीम द्विपक्षीय सीरीज खेलने की अनुमति है। इसलिए भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Tagged:
indian cricket team team india bcci IND vs SL Sri Lanka Cricket teamऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर