Ranji Trophy 2023-24: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खत्म होने के बाद भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2023-24 के लिए भारतीय घरेलू क्रिकेट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। भारतीय क्रिकेट के 2023-24 घरेलू सत्र की शुरुआत दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट से होगी। वहीं, सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी साल 2024 की शुरुआत में खेला जाएगा। आइए आपको विस्तार से बताते हैं
इस दिन Ranji Trophy 2023-24 की शुरुआत होगी
भारतीय नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार सबसे बड़ी घरेलू प्रथम श्रेणी चैंपियनशिप रणजी ट्रॉफी 5 जनवरी 2024 से शुरू होगी और फाइनल 14 मार्च को खेला जाएगा। टूर्नामेंट 70 दिनों तक चलेगा लीग चरण 19 फरवरी को समाप्त होगा और नॉकआउट मैच 23 फरवरी से शुरू होंगे। दलीप ट्रॉफी सीजन 28 जून से 16 जुलाई तक खेला जाएगा। इसके बाद देवधर ट्रॉफी 24 जुलाई से 4 अगस्त तक होगी। इसके बाद ईरानी कप सौराष्ट्र में 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक भारत के विभिन्न भाग में खेला जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत का प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 16 अक्टूबर से 6 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा। ये दोनों टूर्नामेंट दो डिवीजन एलीट और प्लेट में खेले जाएंगे। एलीट ग्रुप में आठ-आठ टीमों के तीन ग्रुप होंगे, जबकि प्लेट ग्रुप में सात-सात टीमों के दो ग्रुप होंगे।
रणजी ट्रॉफी में फाइनल में जाने वाली टीम इस तरह तय होगी
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023-24) में भी दो डिवीजन एलीट और प्लेट होंगे। एलीट डिवीजन में आठ टीमों के चार समूह और प्लेट डिवीजन में छह टीमों का एक समूह होगा। चार कुलीन समूहों में से प्रत्येक से शीर्ष दो टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। मैचअप के आधार पर A1 बनाम C2, B1 बनाम D2, C1 बनाम A2, और D1 बनाम B2। शीर्ष चार टीमें 1 बनाम 4 और 2 बनाम 3 के पारंपरिक नॉकआउट प्रारूप का उपयोग करके सेमीफाइनल खेलेंगी। बता दें कि 2022-23 सीजन से रणजी ट्रॉफी ग्रुप पॉइंट टेबल के आधार पर बनाए गए थे।
रणजी ट्रॉफी 2024 ग्रुप
एलीट ग्रुप ए: विजेता; QF हारने वाला रैंक 4; एलीट रैंक 9, 16, 17, 24, 25; और प्लेट रैंक 2. इस समूह की टीमें सौराष्ट्र, झारखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, विदर्भ, हरियाणा, सेना और मणिपुर हैं।
एलीट बी: उपविजेता; QF हारने वाला रैंक 3; एलीट रैंक 10, 15, 18, 23, 26; और प्लेट रैंक 1. इस समूह की टीमें बंगाल, आंध्र, मुंबई, केरल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और बिहार हैं।
एलीट ग्रुप सी: एसएफ लूजर रैंक 1; क्यूएफ हारने वाला रैंक 2; एलीट रैंक 11, 14, 19, 22, 27; और एलीट रैंक 30। इस समूह की टीमें कर्नाटक, पंजाब, रेलवे, तमिलनाडु, गोवा, गुजरात, त्रिपुरा और चंडीगढ़ हैं।
एलीट ग्रुप डी: एसएफ लूजर रैंक 2; QF हारने वाला रैंक 1; एलीट रैंक 12, 13, 20, 21, 28, 29। इस ग्रुप की टीमें मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा, दिल्ली, ओडिशा, पांडिचेरी और जम्मू-कश्मीर हैं।
प्लेट ग्रुप: एलीट रैंक 31, 32; प्लेट रैंक 3, 4, 5, 6। इस समूह की टीमें नागालैंड, हैदराबाद, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश हैं।
ये भी पढ़ें: ICC टूर्नामेंट में बार-बार कटा रहा टीम इंडिया की नाक, अब 2023 का विश्व कप खेल संन्यास का ऐलान करेगा ये धाकड़ ओपनर