Team India: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कोच के तौर पर कार्यकाल भी खत्म हो गया है. इसके बाद लोग सोच रहे हैं कि क्या द्रविड़ अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के लिए वापस आएंगे या इसे आगे जारी नहीं रखना चाहेंगे. अगर द्रविड़ अपना पद वापस नहीं लेते हैं तो वीवीएस लक्ष्मण इस पद के दावेदार हैं. इसी कड़ी में अब बीसीसीआई ने इन दोनों के ऊपर बड़ा फैसला लिया है. साथ ही टीम इंडिया के नए हेड कोच का ऐलान भी कर दिया है.
ये खिलाड़ी बना Team India का हेड कोच
दरसअल इन सबके बीच बीसीसीआई ने अमोल मुजुमदार को महिला टीम इंडिया (Team India) का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मुख्य कोच के रूप में अमोल मुजुमदार को प्राथमिकता दी. बीसीसीआई की तीन सदस्यीय सलाहकार समिति ने कुछ दिन पहले मुख्य कोच पद के लिए इंटरव्यू लिए थे. इसमें से मुजुमदार का चयन किया गया.
बीसीसीआई की सलाहकार समिति में जतिन परांजपे, सुलक्षणा नाइक और अशोक मल्होत्रा शामिल हैं. समिति ने कुछ दिन पहले चयनित हुए इच्छुक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया. क्रिकेट में उनका योगदान, अनुभव, महिला क्रिकेट टीम के लिए भविष्य की योजनाएं सभी जानते थे. इसके बाद आख़िरकार मजूमदार के नाम को प्राथमिकता दी गई. मजूमदार के पास घरेलू क्रिकेट का 2 दशक से अधिक का अनुभव है.
अमोल मजूमदार का शानदार रहा है घरेलू क्रिकेट करियर
भारतीय महिला टीम (Team India)के नए कोच अमोल मजूमदार ने 171 फर्स्ट क्लास, 113 लिस्ट ए और 14 टी20 मैच खेले हैं. मजूमदार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 हजार 167 रन, लिस्ट ए में 3 हजार 286 रन और टी20 में 174 रन बनाए हैं. उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए कई रणजी ट्रॉफी जीती हैं। उन्होंने आंध्र प्रदेश और असम का भी प्रतिनिधित्व किया है.
साउथ अफ्रीका टीम के रह चुके हैं सलाहकार
भारतीय महिला टीम Team Indiaके मुख्य कोच नियुक्त होने के बाद अमोल मजूमदार ने बीसीसीआई को धन्यवाद दिया. साथ ही महिला क्रिकेट की बेहतरी के लिए आश्वाशन दिया. आपको बता दें कि उन्होंने एक कोच के तौर पर भी कमाल किया है. इससे पहले वह आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच रह चुके हैं. वहीं, वह दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार भी रह चुके हैं.