वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI ने देर रात किया नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये 6 खिलाड़ी अचानक हुए बाहर

Published - 29 Sep 2023, 10:37 AM

World Cup 2023 के लिए BCCI ने देर रात किया नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये 6 खिलाड़ी अचानक हुए बाहर

World Cup 2023: वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. जिसका फाइनल मुकाबला 19 नंबर को खेला जाएगा.जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. लेकिन इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को अचानक 15 सदस्यीय टीम में बदलाव करना पड़ गया. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि किस खिलाड़ी का कटा पत्ता और किस खिलाड़ी की खुली किस्मत?

World Cup 2023: भारत के स्क्वाड ने हुआ बदलाव

वर्ल्ड कप 2019 से Team India पर पनौती बना ये बल्लेबाज, जब भी बनाता है रन भारत को मिलती है हार!
World Cup 2023 से पहले Team India के स्क्वाड में हुआ बदलाव

भारतीय टीम को विश्व कप (World Cup 2023) के लिए घोषित टीम में अचानक बदलाव करना पड़ गया. वर्ल्ड कप के लिए चुने गए अक्षर पटेल इंजरी के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं. वह एशिया कप में बांग्लदेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. वह पूरी तरह से फिट नहीं हो सकें. जिसकी वजह से चयनकर्ताओं का बीती रात 28 सितंबर को अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर आर आश्विन (R Aswin) को स्क्वाड में शामिल कर लिया है.

ये 6 विश्व कप का नहीं है हिस्सा

world cup 2019
Dhoni run out in world cup 2019

टीम इंडिया को साल 2019 में न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जिन खिलाड़ियों ने भारत को यहां तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी, वह खिलीड़ी इस साल 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है.

बता दें मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार इस साल टीम का विश्व कप (World Cup 2023) में हिस्सा भले ही ना हो, लेकिन 2019 के विश्व कप में इन खिलाड़ियों ने अहम किरदार अदा किया था. धोनी 50 रन बनाकर रन आउट हो गए थे.

अगर वह रन आउट नहीं होते तो भारत को फाइनल में जगह मिल सकती थी. जबकि स्विंग के सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं पंत ने 32 रनों की पारी खेलकर टीम को मुश्किल समय में संभाला था. सड़क दुर्घटना के बाद वह टीम का हिस्सा नहीं है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव.

यह भी पढ़े: भारत आते ही टीम इंडिया की सबसे बड़ी दुश्मन टीम ने बदला अपना कप्तान, 34 साल के इस दिग्गज को दी जिम्मेदारी!

Tagged:

World Cup 2023 indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.