एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, तिलक वर्मा की हुई एंट्री, इन 17 खिलाड़ियों को मिली जगह

Published - 21 Aug 2023, 08:50 AM

Asia Cup 2023 के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, तिलक वर्मा की हुई एंट्री, इन 17 खिलाड़ियों को म...

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। 30 अगस्त को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस साल एशिया कप का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाएगा। इसलिए चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा। भारतीय टीम के सभी मैच श्रीलंका में ही खेले जाएंगे। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

Asia Cup 2023 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

Team India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने टूर्नामेंट के लिए सदस्यों का चयन किया है, जिसमें सीनियर्स समेत कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं, टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। जबकि हार्दिक पंड्या को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई गई है।

तिलक वर्मा को मिला बड़ा मौका

Tilak varma - Asia Cup 2023
Tilak varma - Asia Cup 2023

वेस्टइंडीज दौरे से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को एशिया कप 2023 की टीम में जगह दी गई है। टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया कप 2023 की दावेदारी पेश की थी। 5 मैचों की सीरीज में उन्होंने क्रमश: 39, 51, 49, 7 और 27 रन की पारी खेली थी।

केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा 4 ऐसे खिलाड़ी जो की चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं। इसके अलावा एशिया कप की टीम से युजवेन्द्र चहल को बाहर कर दिया गया है। तो वहीं संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर की भूमिका के लिए चुना गया है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, विराट कोहली, ईशान किशन शुभमन गिल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma Suryakumar Yadav asia cup 2023