साउथ अफ्रीका के खिलाफ BCCI ने किया वनडे टीम का ऐलान, रोहित-विराट हुए बाहर, तो सुदर्शन-रिंकू समेत 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
bcci announced 16-member india squad against south africa for odi series ind vs sa

IND vs SA: भारतीय टीम इस महीने में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी. इस दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलती नजर आएगी. इस सीरीज में भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. पहला टी20 मैच 10 दिसंबर से खेला जाएगा. इसके बाद रविवार 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान (30 नवंबर) को हो गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की छुट्टी हो चुकी है. जबकि केएल राहुल को वनडे सीरीज की कमान सौंपी गई है. कैसा है 16 सदस्यीय स्क्वॉड, आइये जानते हैं..

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान, युवाओं को मिला मौका

Sai Sudharshan

केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA)वनडे टीम की कमान सौंपने मतलब है कि राहुल नए वनडे कप्तान हो सकते हैं और आगामी वनडे विश्व कप के लिए बीसीसीआई की योजनाओं का हिस्सा हो सकते हैं. राहुल को कप्तान बनाने के साथ नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं.

वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने युवा टीम पर भरोसा जताया है, जिसमें रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज शामिल हैं. साई सुदर्शन और रजत पाटीदार ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण नहीं किया है. ऐसे में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम से दोनों बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ सकते हैं.

संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की हुई वापसी

Sanju Samson के बाद उनके जिगरी दोस्त के साथ BCCI ने किया धोखा, टीम की दहलीज पर खड़ा कर निकाला बाहर Sanju Samson के बाद उनके जिगरी दोस्त के साथ BCCI ने किया धोखा, टीम की दहलीज पर खड़ा कर निकाला बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) वनडे सीरीज इस बार पिछले कुछ समय से नजरअंदाज किये जा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी मौका दिया गया है. इसके अलावा टीम में युवा गेंदबाजों को ही मौका दिया गया है. हालांकि, अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लंबे समय बाद वापसी की है. बता दें कि संजू और चहल दोनों ही पिछले काफी समय से टीम से बाहर है. ऐसे में इन दोनों की वापसी हुई है.

इसके अलावा 2023 वनडे विश्व कप टीम का हिस्सा चाइनामैन स्पिनर कुलदीप को भी टीम में शामिल किया गया है. यानी इस दौरान कुलचा की जोड़ी एक बार देखने को मिल सकती है. तेज गेंदबाजों के रूप में मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर समेत चार गेंदबाज हैं.

IND vs SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

IND vs SA:दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम

17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहान्सबर्ग
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ

ये भी पढ़ें: 1 खिलाड़ी के लिए धोनी, कोहली और रोहित में छिड़ी जंग, IPL 2024 नीलामी में किसी भी कीमत पर तीनों खरीदने को हैं तैयार

team india kl rahul South Africa team Team Indian IND VS SA Rinku Singh