एशिया कप 2024 के लिए BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित नहीं इस 35 साल के खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

Published - 07 Jul 2024, 07:51 AM

bcci-announced-15-member-team-india-squad-for-womens-asia-cup-2024

Asia Cup 2024: भारत की पुरुष टीम एक तरफ जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां वह मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. अब तक मेजबान टीम सीरीज में 0-1 से आगे चल रही है. इसी कड़ी में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला आज यानी 7 जुलाई को हरारे में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा.

लेकिन इस मैच से पहले बीसीसीआई ने नई टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जो एशिया कप 2024 खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. आइए आपको बताएं कि बीसीसीआई ने भारतीय स्क्वॉड में किन प्लेयर को मौका दिया है?

Asia Cup 2024 के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान

  • बता दें कि महिला टी20 एशिया कप 2024 (Asia Cup 2024) 19 जुलाई से शुरू होगा.
  • इसके लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है. हरमनप्रीत कौर को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
  • साथ ही पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रही स्मृति मंधाना को उपकप्तान का पद दिया गया है.
  • इसके आलवा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिली है.

4 रिजर्व खिलाड़ियों को टीम में किया गया शामिल

  • एशिया कप 2024 (Asia Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर ऋचा घोष और उमा छेत्री को मौका मिला है, जबकि शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स जैसी आक्रामक बल्लेबाज भी टीम में शामिल हैं.
  • हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए अमनजोत कौर और शबनम शकील को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है.
  • जबकि श्वेता सेहरावत, सायका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

इस दिन भारत-पाकिस्तान का खेला जाएगा मैच

  • महिला टी20 एशिया कप (Asia Cup 2024) के लिए भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है.
  • भारतीय टीम को अपना पहला मैच 19 जुलाई को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
  • इसके बाद टीम इंडिया 21 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात और 23 जुलाई को नेपाल से भिड़ेगी.
  • ये सभी मैच रंगिरी उम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे, भारत टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है और 7 बार टूर्नामेंट जीत चुका है.

Asia Cup 2024 के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमल्टा, आशा शोभना , राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।

श्वेता सहरावत, सायका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह।

यह भी पढ़ें: इरफान पठान की पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने ली जमकर रिमांड, 25 की इकोनॉमी से लुटा दिये इतने रन, बुरी तरह हारा भारत

Tagged:

team india bcci asia cup 2024 womens asia cup 2024
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर