BCCI ने एशियन गेम्स का बनाया मजाक, रवाना की सबसे फिसड्डी टीम, धवन-संजू को इग्नोर कर इन 9 खिलाड़ियों को दिया डेब्यू

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BCCI ने Asian Games 2023 का बनाया मजाक, रवाना की सबसे फिसड्डी टीम, धवन-संजू को इग्नोर कर इन 9 खिलाड़ियों को दिया डेब्यू

Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर क्रिकेट चयन समिति ने 14 जुलाई की शाम को एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इस टीम ने क्रिकेट फैंस को हैरान भी किया है और सरप्राइज भी. हैरान इसलिए क्योंकि कुछ दिनों पहले तक शिखर धवन को एशियन गेम्स में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बताया जा रहा था लेकिन वे टीम में ही नहीं हैं.

वहीं ऋतुराज गायकवाड़ जिनकी टीम इंडिया में अभी जगह भी पक्की नहीं हुआ है उन्हें अचानक कप्तान बनाने के निर्णय ने क्रिकेट फैंस को सरप्राइज कर दिया है. ये टीम युवाओं से भरी है और इसमें अनुभवी खिलाड़ियों को बिल्कुल भी तरजीह नहीं दी गई. आईए बीसीसीआई द्वारा घोषित टीम पर नजर डालते हैं...

रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी, इन बल्लेबाजों को मौका

Ruturaj Gaikwad Ruturaj Gaikwad

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए जा रही टीम इंडिया की कप्तानी दाएं हाथ के 26 साल के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और IPL का बड़ा नाम है लेकिन अंतराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी के रुप में अभी इन्हें खुद को साबित करना है. ऐसे में इन्हें कप्तान बनाना समझ से परे हैं. इनके अलावा टीम में यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह को बतौर बल्लेबाज टीम में चुना गया है.

3 ऑलराउंडर्स और 2 विकेटकीपर को टीम में मौका

Shivam Dubey

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए चुनी गई टीम इंडिया (Team India) में 5 ऑलराउंडर्स को मौका दिया गया है. वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शिवम दुबे को जगह दी है. वहीं विकेटकीपर के रुप में जितेश शर्मा और प्रभसिमरन सिंह को जगह दी गई है.

एक स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजो को मौका

Ravi Bishnoi

टीम इंडिया (Team India) में रवि विश्नोई के रुप में एकमात्र स्पिनर को जगह दी गई है. इसके अलावा टीम में आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी को चुना गया है. इसके अलावा यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन को स्टैंड बाई प्लेयर के रुप में चुना गया है.

इन खिलाड़ियों की अनदेखी

Shikhar Dhawan - Team India

एशियन गेम्स 2023 के लिए बीसीसीआई ने ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका दिया है जिनका IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन रहा है. बावजूद इसके शिखर धवन जैसे बड़े नाम को दरकिनार करने के साथ ही IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर विजयशंकर, नितीश राणा, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों की बीसीसीआई ने अनदेखी की है.

एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय दल

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय प्लेयर: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

ये भी पढ़ें- बेटी अथिया की शादी करके पछता रहे हैं सुनील शेट्टी, दामाद केएल राहुल को खुलेआम दी वार्निंग, बोले- ऐसे इंसान मत बनो कि…’

bcci team india Asian Games 2023