IND vs PAK: जल्द होगा भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना, भारत के पास टी20 विश्व कप का बदला लेने का मौका

Published - 11 Dec 2021, 10:49 AM

IND vs PAK: जल्द होगा भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना, भारत के पास टी20 विश्व कप का बदला लेने का मौक...

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले को लेकर लोग हमेशा ही उत्साहित रहते हैं. भारत और पाकिस्तान का मैच रोमांच से भरा होता है, जिसको लोग हर हाल में मिस नहीं करना चाहते. दोनों ही देशों में क्रिकेट को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. दोनों देश टी20 वर्ल्ड कप 2021 में नजर आए थे. जहां पाकिस्तान ने पहली बार किसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराया. वहीं भारत के पास सुनहरा मौका है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेना ले. इसी महीने दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होगी.

25 दिसंबर को खेला जाएगा IND vs PAK महामुकाबला

भारत और पाकिस्तान के मैच का लोगों का बेसब्री से इंतजार रहता हैं. इन दोनों टीमों का मैच देखने के लिए फैंस अपने काम तक छोड़ देते है. भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर लोग हमेशा ही उत्साहित रहते हैं. अंडर-19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup 2021) के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. जो इसी महीने खेला जाना है.

अंडर-19 एशिया कप की तैयारिया ही बताएंगी कि अंडर-19 विश्व कप में किन खिलाड़ियों चुना जाए. जो खिलाड़ी इस एशिया कप में अच्छा खेलेगा, जाहिर है कि सिलेक्टर्स उसे अंडर-19 विश्व कप में शामिल करें. यह दोनों टूर्नामेंट अगले साल जनवरी- फरवरी में आयोजित होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिहाज से काफी अहम हैं. जिस पर BCCI अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम ऐलान करें.

भारत और पाकिस्तान अंडर 19 एशिया कप में होगे आमने-सामने

अंडर-19 एशिया कप (Under 19 Asia Cup 2021) के लिए दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल को 20 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. अंडर-19 एशिया कप यूएई में 23 दिसंबर से खेला जाना है. भारत की अंडर 19 टीम एशिया कप में 25 दिसंबर को पाकिस्तान की अंडर 19 टीम से मैच खेलेगी. अभी तक आठ एसीसी अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने छह बार खिताब अपने नाम किया है.

देखें शेड्यूल, भारत इन टीमों के साथ खेलेगा मैच

23 दिसंबर- भारत बनाम यूएई

25 दिसंबर- भारत बनाम पाकिस्तान

27 दिसंबर- भारत बनाम अफगानिस्तान

30 दिसंबर - सेमीफाइनल 1

30 दिसंबर- सेमीफाइनल 2

अंडर-19 एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने किया ऐलान

हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश धुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर), राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स (फिटनेस मंजूरी के अधीन).

Tagged:

IND vs PAK Under 19 Asia Cup 2021
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर