इन 2 बड़े खिलाड़ियों का अच्छा खासा करियर बर्बाद कर रही है BCCI, अब WTC फाइनल से बाहर कर दिया बड़ा झटका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इन 2 बड़े खिलाड़ियों का अच्छा खासा करियर बर्बाद कर रही है BCCI, अब WTC फाइनल से बाहर कर दिया बड़ा झटका

Team India Squad for WTC Final : बीसीसीआई ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए 15 सदस्यों वाली टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.  कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की रजामंदी के साथ हुई टीम की घोषणा का सबसे बड़ा सरप्राइज अजिंक्य रहाणे रहे जिन्हें डेढ़ साल बाद टीम में मौका दिया गया है. वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों की छुट्टी भी कर दी है जिन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान सिर्फ पानी पिलाते हुए देखा गया था.

कुलदीप यादव

publive-image

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को जब भी जहां भी मौका मिलता है वो टीम इंडिया के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन करते हैं बावजूद इसके ये गेंदबाज लगातार बीसीसीआई और टीम इंडिया मैनेजमेंट द्वारा नजरअंदाज किया जाता है. बांग्लादेश में खेले अपने आखिरी टेस्ट में कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे लेकिन अगले टेस्ट से ही उनका नाम गायब था.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी वे टीम थे लेकिन सिर्फ पानी पिलाने और कुर्सी गरम करने के लिए और अब बिना मौका दिए उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है जो इस गेंदबाज के साथ सरासर नाइंसाफी है. बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)  ने अपने करियर में 8 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 34 विकेट हासिल किए हैं.

सूर्यकुमार यादव

publive-image

बीसीसीआई (BCCI) ने जिस दूसरे खिलाड़ी को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने जा रही टीम में जगह न देकर उसके साथ ज्यादती की है उसका नाम है सूर्यकुमार यादव. बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए टेस्ट टीम में जगह दी थी. नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने अपना डेब्यू भी किया था जिसमें सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अगले तीनों टेस्ट मैचों में सूर्या को मौका नहीं मिला और अब उन्हें टीम से बाहर ही कर दिया गया है. मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में लेने और बिना पर्याप्त मौका दिए बाहर करने पर सवाल उठाया है.

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

ये भी पढ़ें- ऑक्शन में मिली 28 गुना ज्यादा रकम, अब बल्लेबाजों पर नहीं कर रहा कोई रहम, दिल्ली को मिला जीत का हीरो

bcci team india kuldeep yadav Suryakumar Yadav WTC Final 2023 Team India Squad For WTC Final