BCCI: आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले से लेकर उसके खत्म होने तक खिलाड़ियों, टीमों सिपपोर्टिंग स्टाफ, कोच आदि सभी पर पैसों की जमकर बारिश होती है। वहीं अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल ही में एक कमीटमेंट की है।
उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके सबको ये इत्तला किया है की आईपीएल 2022 की मेजबानी करने वाले छह वेन्यू के क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन को करोड़ों रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे। आइए जानते हैं की बीसीसीआई इन ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर को कितने पैसे दिए जाएंगे...
BCCI IPL 2022 के छह वेन्यू के ग्राउंड्समैन को देगी करोड़ों रुपये
बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने सपंवार यानि 30 मई को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट शेरे करके ये घोषणा की है वह आईपीएल 2022 के छह वेन्यू ले ग्राउन्ड स्टाफ को बोनस देंगे। उन्होंने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा की,
"मुझे उन लोगों के लिए 1.25 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिन्होंने हमें आईपीएल 2022 में सर्वश्रेष्ठ खेल दिए। हमारे हीरो, हमारे क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन इस सीजन में 6 आईपीएल स्थानों पर रहे।"
"हमने कुछ हाई ऑक्टेन गेम देखे हैं आउएर मैं उनमें से प्रत्येक को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। सीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटील और एमसीए, पुणे परटेक के लिए 25 लाख। ईडन और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए 12.5 लाख रुपये की घोषणा की है।"
गुजरात ने जीती आईपीएल 2022 की ट्रॉफी
आईपीएल 2022 की ट्रॉफी वही टीम अपने साथ अपने घर ले गई जो सीजन की शुरुआत से ही इसकी हकदार नजर आ रही थी। जी हाँ गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 की ट्रॉफी को अपने नाम किया। दरअसल आईपीएल 2022 के फिनबल मैच में गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने गुजरात के सामने 131 रनों का टारगेट रखा। जिसको गुजरात ने 7 विकेट के साथ पूरा कर लिया। इस टारगेट को हासिल करने के लिए गुजरात ने 109 गेंदों का इस्तेमाल किया।